Machr Ko Kaise Bhagaye:गर्मी, बारिश हो या फिर ठंडी हर मौसम में मच्छरों की फौज घूमती चली आती है। इनके घर में घुसते ही लेटना तो छोड़ो बैठना भी मुश्किल हो जाता है। गलती से कहीं अगर शाम में दरवाजा खुला छूट गया फिर तो रात की नींद गायब ही हो जाती है। कान के पास भिनभिनाते, इधर-उधर काटते हुए इन मच्छरों से पीछा छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में इससे राहत पाने के लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल स्प्रे, कॉयस और तमाम तरीके की चीजें खरीद कर लाते हैं। जब इन चीजों की महक कमरे में रहे, तो तब तक ठीक। लेकिन बाद में ये फिर वापस आ जाते है। मच्छरों के कमरे में रहने से न केवल नींद खराब होती है बल्कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है।
पर क्या आप जानती हैं कि आप अपने बगीचे या घर में लगी घास की पत्तियों से इससे छुटकारा पा सकती हैं। उस घास का नाम कुछ और नहीं बल्कि लेमनग्रास है। इस लेख में आज हम लेमनग्रास पत्ती हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप मच्छरों को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। जानिए कि कैसे आप लेमनग्रास का इस्तेमाल मच्छरों को अपने घर से कोसों दूर रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
बगीचे में लगी लेमन ग्रास की पत्तियों में सिट्रोनेला नाम का एक खास तत्व पाया जाता है, जिसकी महक मच्छरों को बिल्कुल रास नहीं आती है। नीचे जानिए लेमन ग्रास की पत्तियों का कैसे इस्तेमाल करके आप मच्छरों को अपने घर से आसानी से दूर भगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मच्छरों ने काट-काटकर फुला दी है स्किन? बारिश के दिनों में आजमा लें प्याज वाला यह 1 हैक...घर में एंट्री होगी बैन
इसे भी पढ़ें- कॉकरोच, चींटी और मक्खी सब के लिए काल है घर पर बना यह 1 घोल...सस्ते में हो जाएगा कीड़ों का खात्मा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।