Kankhajura Kaise Bhagaye: कनखजूरे की एंट्री पर बैन लगा देंगी घर में रखी ये चीजें, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

Kankhajura Bhagane Ke Upay: कनखजूरे से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं। दरअसल, यहां हम घर में मौजूद कुछ ऐसी चीजों को मिक्स करके सल्यूशन बनाने और उसके इस्तेमाल करने के तरीके बारे में बताने वाले हैं, जो कनखजूरे को दूर भगाने में जरूर काम आ सकता है।
image

कनखजूरे अक्सर घर में नमी वाली जगहों जैसे बाथरूम, किचन और स्टोररूम में दिखाई देते हैं। ये भले ही जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन स्किन पर चिपकने या कान में घुसने से शरीर को नुकसान हो सकता है। ऐसे में, इन अवांछित मेहमानों की एंट्री पर हमेशा के लिए बैन लगाना जरूरी होता है। अगर आपके घर भी बार-बार कनखजूरा नजर आता है और आप इसके लिए 'नो एंट्री' का बोर्ड लगाना चाहती हैं, तो आपको अब बाजार से महंगे कीटनाशक खरीदने की जरूरत नहीं है। आपके घर में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनका सही तरीके से इस्तेमाल करके आप कनखजूरों को दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए उन घरेलू उपायों और उनके इस्तेमाल के सही तरीके के बारे में जान लेते हैं।

कनखजूरा को भगाने के लिए ऐसे बनाएं सल्यूशन

कनखजूरा को भगाने के लिए प्याज, मिर्च, नीम और करेला जूस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनसे तैयार सल्यूशन सारी चीजों को एक साथ मिलाकर एक घोल तैयार कर सकती हैं। इन सारी चीजों की तेज गंध कीड़ों को दूर करने में कारगर साबित होती है। ऐसे में, इस घोल को कोने-कोने में स्प्रे करके कनखजूरे की घर में एंट्री से बैन लगा सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

Kankhajure bhagane ke upay

  • 1 मध्यम आकार का प्याज
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच नीम का तेल
  • 1/4 कप करेला जूस
  • 1 लीटर पानी

कनखजूरा भगाने के लिए घर में ऐसे तैयार करें घोल

  • प्याज को बारीक पीस लें या कद्दूकस करके उसका रस निचोड़ लें। आप लगभग 2-3 बड़े चम्मच प्याज का रस प्राप्त करने का लक्ष्य रखें।
  • एक कप गर्म पानी में लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और ठंडा होने दें।
  • एक बर्तन में 1 लीटर पानी लें। इसमें निकाला हुआ प्याज का रस, तैयार मिर्च का पानी, नीम का तेल और करेला जूस डालें।
  • इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से हिलाएं ताकि एक समान घोल बन जाए।
  • इसके बाद, तैयार घोल को एक साफ स्प्रे बोतल में सावधानी से भर लें।

इस्तेमाल करने का तरीका

Kankhajura bhagane ke liye kya kare

  • कनखजूरे जहां अक्सर दिखाई देते हैं, वहां इस होममेड स्प्रे का छिड़काव करें। जैसे बाथरूम, किचन, नालियों के पास, दरवाजों और खिड़कियों के नीचे, और कोनों में इसे जरूर डालें।
  • अगर संभव हो तो, घोल को दरारों और छेदों में भी स्प्रे कर दें, जहां कनखजूरे छिप सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया को सफाई के बाद या जब आपको लगे कि घोल का प्रभाव कम हो गया है, तब बार-बार दोहराएं।
  • इससे आपके घर में कनखजूरे की एंट्री पर बैन लग सकता है।

होममेड कीटनाशक का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Kankhajura kaise bhagaye

  • स्प्रे करते समय सावधानी बरतें और अपनी आंखों को बचाएं, क्योंकि मिर्च का घोल आंखों और त्वचा में जलन पैदा कर सकता है।
  • घोल को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • इस घोल की गंध तेज हो सकती है, इसलिए उपयोग के दौरान कमरे में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम या सिंक के जरिए घर में घुस जाता है कनखजूरा? इन फ्री की चीजों का इस्तेमाल कर ऐसे पाएं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP