herzindagi
image

Kankhajura Bhagane Ke Upay:कनखजूरे से हो गई हैं परेशान? भगाने के लिए ये उपाय आएंगे काम

घर रोज-रोज कनखजूरा घुस आता है, तो आपको भी नीचे बताए गए उपायों को एक बार अपनाकर देखना चाहिए। इससे कनखजूरा आपके घर के आस-पास भी नहं फटकेगा। 
Editorial
Updated:- 2025-08-29, 20:21 IST

बारिश में नमी बढ़ जाती है और इसी के साथ घर के कोनों, बाथरूम, रसोई और बेसमेंट जैसे सीलन भरे स्थानों से कनखजूरे निकलना शुरू हो जाते हैं। ये दिखने में डरावने कीड़े न केवल असुविधा पैदा करते हैं बल्कि छोटे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। अगर आप रोज-रोज कनखजूरे भगाने के लिए तरह-तरह के तरीके ढूंढ़ रही हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आज हम आपको बताएंगे कनखजूरे से छुटकारा पाने के 5 सबसे आसान घरेलू उपाय, जो पूरी तरह सुरक्षित, नेचुरल और बजट-फ्रेंडली हैं। इन उपायों को अपनाने के लिए न तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे और न ही केमिकल युक्त स्प्रे की ज़रूरत पड़ेगी। आप सिर्फ घर की रसोई में मौजूद सामान जैसे नमक, बोरिक पाउडर, हल्दी, नींबू और सिरके का इस्तेमाल करके इन कीड़ों को हमेशा के लिए दूर कर सकती हैं।

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने घर को कनखजूरे जैसे हानिकारक कीटों से सुरक्षित बना सकती हैं। ये उपाय न केवल असरदार हैं, बल्कि आपके घर के वातावरण को भी स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। तो आइए जानें, घर में कनखजूरे आने से रोकने के घरेलू नुस्खे, और इस मानसून में अपने घर को बनाएं पूरी तरह से कीट-मुक्त।

कनखजूरे को भगाने के 5 आसान उपाय

कनखजूरों को कुछ खास प्रकार की गंध से समस्‍या होती है, वहीं दूसरी तरफ किचन में मौजूद कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कनखजूरे पर डाल दी जाएं, तो उसके शरीर में जलन होने लग जाती है। ऐसे में नीचे दिए गए उपायों को एक बार जरूर ट्राई करके देखें -

ways to get rid of kankhajura

सरसों का तेल

अगर आपके घर में असली सरसों का तेल है, तो आपको 1 चम्‍मच तेल को 1 कटोरी पानी में मिलाकर किचन की सिंक या फिर बाथरूम की नाली के पास रख देना चाहिए। इसकी तेज महक से कनखजूरा भाग जाता है।

नमक और नींबू का करें इस्‍तेमाल

नमक में नींबू के टुकड़ों को डालकर एक कटोरी में उसे भरकर आप किसी नमी वाले स्‍थान पर रख दें। अगर आपके किसी कमरे में बहुत सीलन आती है, तो वहां भी कनखजूरे अपना डेरा डाल सकते हैं। इस मिश्रण की महक से कनखजूरा तो भाग ही जाता है, साथ ही सीलन की महक भी खत्‍म हो जाती है।

बेकिंग सोडा का करें प्रयोग

बेकिंग सोडा में थोड़ा साथ लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं और बाथरूम की नाली के पास इस मिश्रण की कोटिंग करें। यदि कनखजूरा आपके घर में एंट्री करता भी है, तो वो इस मिश्रण को क्रॉस नहीं कर पाएंगा क्‍योंकि इस मिश्रण से उसके शरीर में जलन होने लग जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- मानसून में घर में हर जगह दिखने लगा है कनखजूरा, केवल 5 रुपये में दिखाएं बाहर का रास्ता...नहीं रहेगा कान में घुसने का डर

kankhajura kaise bhagayen

नीम की खाद

अगर आपके गार्डन से कनखजूरे निकल रहे हैं, तो आपको गमलों में नीम की खाद डालनी चाहिए। नीम की खाद की महक इतनी ज्‍यादा डोमिनेटिंग होती है कि कनखजूरा उसे बरदाश्‍त ही नहीं कर पाता है। ऐसे में आप आपने गार्डन या फिर गार्डन में रखे पौधों में नीम की खाद डाल सकती हैं। इससे भी कनखजूरा आपके घर पर नहीं आएगा।

शैंपू का इस तरह करें प्रयोग

शैंपू की महक और चिपचिपाहट भी कनखजूरे को घर के अंदर घुसने से रोकती है। खासतौर पर अगर आपकी किचन की सिंक में अक्‍सर ही कनखजूरे आ जाते हैं, तो आपको सिंक की जाली में शैंपू डाल देना चाहिए। इससे कनखजूरे जाली को पार ही नहीं कर पाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- किचन में कनखजूरा भगाने के लिए काम आएगा सुई धागे का ये देसी जुगाड़, आप भी तुरंत अपनाएं

उम्‍मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
कनखजूरे घर में क्यों आते हैं?
आमतौर पर बारिश या नमी के मौसम में कनखजूरे ठंडी, गीली और अंधेरी जगहों पर पनपते हैं। बाथरूम, किचन, सीलन वाले कोने, बेसमेंट या फर्श की दरारें इनके पसंदीदा स्थान होते हैं।
कौन-से स्थान पर कनखजूरे सबसे ज्यादा दिखते हैं?
बाथरूम की नाली, सिंक के नीचे, स्टोर रूम, बंद अलमारी, जूते-चप्पल के पीछे और दीवार की दरारों में इनकी उपस्थिति अधिक होती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।