herzindagi
chuhe kaise bhagayen

Chuhe Bhagane ka Tarika: घर में चूहों के आतंक से हैं परेशान? इस आसान ट्रिक को अपनाएं और घर से उन्‍हें भगाएं

घर में चूहे हो गए हैं बेकाबू? आजमाएं यह आसान घरेलू नुस्खा जो चूहों को मारेगा नहीं, बल्कि हमेशा के लिए घर से भगा देगा, जानें पूरी ट्रिक।
Editorial
Updated:- 2025-08-11, 19:33 IST

घर में अगर 1 भी चूहा घुस जाए तो फिर चूहों की फॉज तैयार होने में वक्‍त नहीं लगता है। अगर आप भी चूहों से परेशान हैं और हर उपाय करने के बाद भी चूहे आपके घर से नहीं जा रहे हैं, तो आपको आज हम एक ऐसा उपाय बताएंगे कि चूहे आपके घर को वापिस मुड़कर भी नहीं देखेंगे। जी हां, इसके लिए आपको चूहों पहले दावत देनी होगी फिर आपकी दावत खाकर वो खुद ही आपके घर कभी न वापिस आने का प्‍लान बना लेंगे।

आप सोच रही होंगी कि ऐसी कौन सी ट्रिक हम आपको बताने वाले हैं, जो चूहों को घर से हमेशा के लिए भगा देगा। अच्‍छी बात यह है कि इस ट्रिक से चूहे कभी भी मरेंगे नहीं, बस भाग जाएंगे। तो चलिए हम आपको चूहों को भगाने वाली आज ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे बनना भी आसान है और चूहे उसे खाने न आएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

चूहों को भगाने के लिए बनाएं आटे और घी के पेड़े

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गेहूं का आटा
  • 1 बड़ा चम्‍मच चीनी
  • 1 छोटा चम्‍मच देसी घी
  • 1 छोटा चम्‍मच कपूर का पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच नायलॉन की गोलियों का पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच डिटर्जेंट पाउडर

easy home remedy to remove rats from house

विधि

  • एक कटोरी में गेहूं का आटा, चीनी और देसी घी लें और इसे गूंथ कर छोटी-छोटी लोई तैयार करें।
  • इसके बाद आप एक कटोरी में कपूर का पाउडर, नायलॉन की गोलियों का पाउडर और डिटर्जेंट पाउडर का मिश्रण तैयार करें।
  • इस मिश्रण को आटे की लोई में अंदर भरें और फिर इसकी गोलियां बन लें।
  • अब इस लोई को आप घर के उन कोनों में डाल दें जहां चूहों के आने की संभावना है।
  • आपको कम से कम 3 से 4 दिन लगातार ऐसा करना होगा। जब चूहों को समझ आ जाएगा कि आपके घर में उन्‍हें ऐसी ही चीजों का रोज सामना करना होगा, तब वह आपके घर के अंदर नहीं घुसेंगे।

क्‍यों इन पेड़ों को खाकर भाग जाएंगे चूहे?

दरअसल, चूहों को आटे, घी और चीनी की महक बहुत ज्‍यादा ही आकर्षित करती है। जहां भी किचन में इन सामग्रियों से बना सामान रखा होता है, चूहे वहां मुंह मारने पहुंच जाते हैं। वहीं डिटर्जेंट, कपूर और नायलॉन की गोलियों की महक चूहों को बहुत ज्‍यादा नपसंद है। ऐसे में इन पेड़ों में जैसे ही चूहा मुंह लगाता है, उसे इनकी गंध आ जाती है और वह तेज से घर से भाग जाता है।

अगर आपके घर में भी चूहा है, तो उसे भगाने का इससे आसान रास्‍ता और कुछ भी नहीं हो सकता है। अच्‍छी बात तो यह है कि आपको इस घरेलू उपाय के लिए जरा भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। यह उपाय अच्‍छा लगा हो तो इसे अपनाएं, शेयर और लाइक करें। साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।