कम खर्च, बड़ा असर...बारिश में नाली से निकल रहे कनखजूरा से हो गई हैं परेशान, 5 रुपये की ये चीज पा सकती है छुटकारा

अगर आप बरसात में निकलने वाले कनखजूरे से परेशान हो गई हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 5 रुपये की एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप इनसे छुटकारा पा सकती हैं।
useful hacks to remove centipede

How To Get Rid Of Centipedes:बरसात के मौसम में कहने को तो गर्मी से राहत मिल जाती है। लेकिन इस दौरान वाली समस्याएं कई तरह की परेशानियां खड़ी कर देते हैं। कभी दीवार से पानी टपकने की समस्या तो कभी सीलन की समस्या। अगर इन दिक्कतों का लोग समाधान ढूंढ ले, तो इसके बाद भी कीड़े-मकोड़े का खतरा बना रहता है। खासकर बाथरुम, रसोई और आंगन की नाली से निकलने वाले कनखजूरे। इनकी मौजूदगी न केवल डर पैदा करती है बल्कि साफ-सफाई और स्वास्थ्य के लिए भी चिंता का विषय बन जाती है। आमतौर पर इस समस्या से बचने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल स्प्रे खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप कम पैसे में भी इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 5 रुपये खर्च करने की जरूरत पड़ती है।

इस लेख में आज हम आपको 5 रुपये वाले आसान और कारगर चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कनखजूरे को बाहर का रास्ता दिखाने में सफल हो सकती हैं।

कनखजूरे को भगाने के लिए क्या करें?

Centipede control tips

कनखजूरे अक्सर नमी वाली जगह या नाली से घर के अंदर घुसते हैं। ऐसे में आप अगर इन्हें घर में आने से रोकना चाहती हैं, तो आप फिनायल की गोली का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी तेज गंध से ये कीड़े दूर रहते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए फिनाइल की गोलियों को वहां पर रखें, जहां से कनखजूरे घर के अंदर आते हैं।

इसे भी पढ़ें-छिपकली और कॉकरोच ने कर दिया है परेशान? इस 1 सफेद चीज से करें दोनों का काम तमाम...सस्ते में निपट जाएगी बड़ी मुसीबत

फिनायल और बेकिंग सोडा की बनाएं गोली

फिनायल की गोलियों को पीसकर इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर इसमें पानी की कुछ बूंदे डालकर मिक्स करें। अब इस पेस्ट की छोटी-छोटी गोली बनाकर सुखा लें। बनी हुई गोलियों को नालियों के किनारे, दरवाजे और सिंक के किनारे पर रखें। फिनायल की महक और बेकिंग सोडा में मौजूद नेचुरल गुण से ये कीड़े घर के अंदर नहीं आएंगे।

घोल बनाकर करें इस्तेमाल

Home remedies for centipedes

अगर आप फिनायल की गोली बनाकर इसका इस्तेमाल करना नहीं चाहती हैं, तो आप इसका घोल बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फिनायल की गोलियों को पीस लें। अब इन्हें पीसने के बाद विनेगर में मिक्स करके स्प्रे बोतल में भर लें। अब इसे आप हफ्ते के हर दूसरे दिन इसका छिड़काव कर दें। ऐसा करने से कनखजूरे घर से दूर रहेंगे।

फिनायल और पुदीना का करें इस्तेमाल

Natural centipede removal hacks

अगर आपके घर में सीलन की समस्या ज्यादा है, जिसके कारण आए-दिन ये कीड़े घर के अंदर घुस आते हैं। ऐसे में आप पुदीना की पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इन पत्तियों को पीसकर इसमें फिनायल गोलियों का पाउडर मिलाएं। अब इसे पानी में मिक्स करके इसका पूरे घर में छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें-मानसून में घर बना कीड़ों का अड्डा? अपनाएं थाली ट्रिक...एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पाएंगे Insects

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP