मानसून का मौसम शुरू होते ही गर्मी और तपन से छुटकारा मिलने के साथ ही हर तरफ हरियाली नजर आती है। ये मौसम जितना सुहाना और राहत भरा होता है उतनी ही समस्याएं बिन बुलाए आफत की तरह चली आती है। वह कुछ और नहीं बल्कि कीड़े-मकोड़ों का हमला। कई बार तो यह परेशानी इतनी बढ़ जाती है, कि शाम होते ही पूरे घर की लाइट बंद कर देनी है। अगर गलती से कोई टॉर्च या दीपक जला दिया तो वहां पर बैठना मुश्किल हो जाता है। घर में घूमने वाले मच्छर, छिपकली, मक्खी और कॉकरोच से एक बार भी छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन बरसात के बाद जो छोटे-छोटे उड़ने वाले कीड़े होते हैं, वह जीना मुश्किल कर देते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के घरेलू तरीके और बाजार में मिलने वाले स्प्रे खरीद कर लाते हैं। कहने को कुछ देर के लिए इन चीजों से छुटकारा मिल जाता है। लेकिन कुछ ही देर के बाद इनका दोबारा से आतंक शुरू हो जाता है।
अगर आप भी आप कीड़ों की वजह से अंधेरे में रहने के लिए बेबस हो रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इनसे छुटकारा पा सकती हैं। नीचे जानिए पूरा प्रोसेस-
बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आमतौर पर लोग बल्ब के आस-पास हरी पत्तियां या फिर कोई कपड़ा लगा देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रोशनी कीड़ों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
कीड़ों को दूर रखने के लिए एक स्प्रे बोतल में थोड़ा सा नीम का तेल पानी में मिलाकर भर लें। शाम के समय इसे दरवाजों, खिड़कियों के कोनों,पर्दों और उन जगहों पर स्प्रे करें जहां से कीड़े आते हैं। इसकी तेज गंध कीड़ों को पसंद नहीं आती। इसके साथ ही नीम के पत्ती और उपले को जलाकर उसका धुआं घर में करें। यह मच्छरों और अन्य उड़ने वाले कीड़ों को दूर रखता है।
इसे भी पढ़ें- घर में शाम होते ही इधर-उधर उड़ने लगते हैं बरसाती कीड़े, इन 10 तरीकों से बना सकती हैं स्प्रे
थाली ट्रिक से कीड़ों को रखें दूर
बरसात में बल्ब के इर्द-गिर्द उड़ने वाली कीड़ों नजर आते हैं। ये इतने होते हैं कि उस जगह पर ऐसा लगता है कि जैसा कीड़ों का अड्डा बन चुका है। अगर आप इसके आतंक से परेशान है, तो आप गांव के देसी जुगाड़ अपना सकती हैं। इसके लिए आपको केवल एक थाली और पानी की जरूरत पड़ेगी-
इसे भी पढ़ें- बरसात में तरह-तरह के कीड़ों ने कर दिया है तंग, 20 रुपये का नुस्खा करेगा Insects की घर में एंट्री बैन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।