herzindagi
Why Are Ants Coming Out Of My Wall

क्या आपके घर की दीवारों पर चींटियों ने लगा ली है लाइन? 5 रुपये वाले इस हैक से दिखाएं बाहर का रास्ता

Why Are Ants Coming Out Of My Wall: क्या गर्मियां शुरू होते ही आपके घर की दीवारों पर भी चींटियों की रेल लग चुकी हैं? अगर आप इन्हें हर तरह के केमिकल से भगाकर थक चुकी हैं, तो अब आपको एक वायरल नुस्खा जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए जानें, घर में चींटियां ज्यादा दिखने लगे, तो कैसे भगाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-05-15, 14:25 IST

How Can I Kill Ants In My Walls: गर्मी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ लोग तपती धूप से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ इस मौसम में आने वाले कीड़े-मकौड़ों से। इस मौसम में घर में चींटियों का आतंक बढ़ जाता है। अगर गलती से खाना खुला रह गया है, तो लाल चींटियों का झुंड उसे खराब कर देता है। इस मौसम में घर की दीवारों में लाल चींटियों की लाइन लगी रहती है। अगर गलती से से इन पर हाथ लग जाए, तो पूरे शरीर पर लाल निशान बन सकते हैं। 

कई बार तो लाल चींटियां कपड़ों में ही घुस जाते हैं। घर की अच्छे से सफाई करने के बाद भी चींटियां घर से जाने का नाम ही नहीं लेती हैं। ऐसे में आप एक वायरल नुस्खे की मदद से चींटियों का सफाया कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर चींटियों को भगाने वाला एक घोल काफी वायरल हो रहा है। आइए जानें, चींटियों को भगाने के लिए क्या डालें?

यह भी देखें- चींटियों की वजह से खोने लगी है पौधों की रौनक तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा

क्या-क्या चाहिए?

What is needed to get rid of ants

  • हींग
  • एंटीसेप्टिक लिक्विड
  • पानी

चींटियां भगाने वाला लिक्विड

चींटियों का सफाया करने वाला लिक्विड बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कप में उतना पानी लेना है, जितना आपको लिक्विड बनाना है। अब इसमें आधा कप एंटीसेप्टिक लिक्विड यानी डिटॉल मिलाना है। इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद, इसमें 2 बड़े चम्मच हींग मिला लें। इन्हें अच्छे से मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस तरह से आपका चींटियां भगाने वाला घोल तैयार है।

चींटियां कैसे भगाएं?

अब आप अपने तैयार स्प्रे की मदद से चींटियों को घर से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इस स्प्रे को बहुत ही सावधानी के साथ घर की सभी जगहों पर स्प्रे करें, जहां भी चींटियां ज्यादा दिखती हैं। मुंह को जरूर ढक लें। इस स्प्रे को खाने वाली चीजों पर डालने से बचें। इसके 2 से 3 बार इस्तेमाल से ही आपको चींटियों से राहत मिल सकती है। 

इन चीजों से भगाएं चींटियां

Drive ants away with these things

  1. अगर आपको घर में बहुत ही ज्यादा चींटियां दिखने लगी हैं, तो आप उन्हें नींबू और पानी के घोल से भी भगा सकते हैं। इससे चींटियों से राहत मिलेगी। 
  2. आप दालचीनी की मदद से भी चींटियों को भगा सकते हैं। इसके लिए दालचीनी को पीसकर उसका पाउडर घर के अलग-अलग हिस्सों में छिड़क दें। 

यह भी देखें- चींटियों ने घर में मचा रखा है आतंक? किचन में मौजूद इस चीज का घोल बनाकर, जल्दी से पा सकती हैं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।