How to remove ants from potted plants naturally: बारिश का मौसम पौधों की ग्रोथ के लिए जितना फायदेमंद होता है, उतना ही कभी-कभी मुसीबत की वजह भी बन जाता है। कभी ज्यादा पानी, तो कभी कीट-कीड़ों की वजह से पौधे सड़ जाते हैं या उनकी पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। हरे-भरे पौधों में बारिश के दिनों में कीड़े और चींटियां लगना बहुत ही आम बात है। इन कीट-कीड़ों और चींटियों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल्स वाले फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, यह महंगे होने के साथ-साथ पौधों को नुकसान भी पहुंचाते हैं।
अगर आपके भी गार्डन में पौधों और गमलों पर लाल-काली चींटियों ने डेरा बना लिया है और आप इन्हें भगाने के लिए उपाय खोज रही हैं, तो सही जगह पर हैं। क्योंकि, यहां हम एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप गमलों और पौधों से चींटियों को दूर कर सकती हैं। फायदे की बात यह है कि इस नुस्खे में आपका ज्यादा खर्च भी नहीं होगा और पौधों को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा। आइए, यहां जानते हैं वह नुस्खा क्या है।
बारिश के सीजन में अगर आपके भी गार्डन में लगे पौधों पर बार-बार लाल या काली चींटियां आ जाती हैं, तो परेशान न हो और बस राख ले आएं। आप चाहें तो घर की छत पर किसी पुरानी रखी लकड़ी को जलाकर भी राख तैयार कर सकती हैं। वहीं, अगर कोई पुरानी लकड़ी भी नहीं है तो नारियल का खोल जलाकर भी राख तैयार कर सकती हैं।
दरअसल, राख एलकाइन नेचर की होती है। इसका इस्तेमाल करने से चींटियों को उनके खाने की स्मेल नहीं आती है और वह पौधे की मिट्टी और पत्तों से दूर रहती हैं।
चींटियों की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले राख लें और उसे पौधे की मिट्टी में डाल दें। ऐसा करने से चींटियां अगर जड़ा या मिट्टी में चल रही हैं तो वह पौधों से दूर रह सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: तुलसी में लग गई हैं चीटियां? रसोई में रखी इस एक लकड़ी से झटपट कर सकती हैं इलाज
वहीं, अगर चींटियों ने पौधों की पत्तियों या डालियों पर कब्जा जमा लिया है तो आप राख का घोल बनाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल लें और उसे पानी से भर लें। पानी में 1 से 2 चम्मच राख डालें और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब इस घोल को पौधों की पत्तियों और डालियों पर अच्छी तरह छिड़कें।
लेकिन, ध्यान रहे कि राख का घोल रोजाना नहीं छिड़कना है। आप इसे हफ्ते या 15 दिन में एक बार ही पौधों पर छिड़कें। राख के एल्काइन नेचर की वजह से इसका पौधों में बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नहीं तो पौधे खराब या गल सकते हैं।
चींटियों को तीखी गंध पसंद नहीं होती है। ऐसे में दालचीनी और कॉफी पाउडर से भी चींटियों को पौधों से दूर रखा जा सकता है। इसके लिए आप चाहें तो दालचीनी और कॉफी पाउडर को मिलाकर भी पौधों पर डाल सकती हैं। वहीं, इन दोनों का घोल बनाकर भी चींटियों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: पौधों में लग जाती हैं चींटियां? माली ने बताया सस्ते में भगाने का तरीका
पौधों से चींटियों को दूर करने में हींग भी इस्तेमाल की जा सकती है। आप हींग को पौधे की मिट्टी और जड़ के पास भी छिड़क सकती हैं। इसके अलावा आप पानी में मिलाकर भी हींग को पत्तियों और डालियों पर स्प्रे कर सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।