बारिश का मौसम जहां एक ओर हरियाली लाता है, वहीं दूसरी ओर यह अपने साथ बिन बुलाए मेहमानों यानी तरह-तरह के बरसाती कीड़ों की फौज भी ले आता है। मच्छर, मक्खी, चींटियां, कॉकरोच, छोटे-छोटे कीट और अन्य रेंगने वाले जीव नमी और गंदगी के कारण घर में आसानी से घुसपैठ कर जाते हैं। ये कीड़े न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं, बल्कि इनसे कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई केमिकल युक्त स्प्रे मिलते हैं। कई लोग बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए केमिकल वाले कीलर का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमें मौजूद हानिकारक रसायन हमारे स्वास्थ्य, खासकर बच्चों और पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचाते हैं, जो कि ठीक नहीं है।
अगर आप भी अपने घर को बिना केमिकल के बरसाती कीड़ों से मुक्त रखना चाहती हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसा देसी और पूरी तरह सुरक्षित होममेड स्प्रे लेकर आए हैं, जिसे घर के कोने-कोने में छिड़कने से आपको असर दिख सकता है। इसके प्रभाव से बरसाती कीड़े गलती से भी आपके घर में घुस नहीं पाएंगे। यह स्प्रे बनाने में बेहद आसान और किफायती है। तो आइए, इस जादुई होममेड स्प्रे को बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।
बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए होममेड स्प्रे
बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़े घर में घुसना आम बात है। इन कीड़ों को भगाने के लिए केमिकल वाले स्प्रे की बजाय आप घर पर ही एक प्रभावी और सुरक्षित स्प्रे बना सकती हैं। यह स्प्रे प्राकृतिक चीजों से बना है, इसलिए बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी सुरक्षित है।
होममेड कीटनाशक स्प्रे बनाने की सामग्री
- कपूर- छोटी वाली 4-5 टिक्कियां
- नीम का तेल- 2 बड़े चम्मच
- फिनाइल- 1/2 कप
- पानी- 1 कप
- स्प्रे बोतल
इसे भी पढ़ें-बारिश में लाइट जलते ही घर में आतंक मचा देते हैं बरसाती कीट-पतंगे, प्याज वाले इस देसी जुगाड़ से पाएं छुटकारा
होममेड कीटनाशक स्प्रे बनाने का तरीका
- सबसे पहले, कपूर की टिक्कियों को अच्छी तरह से तोड़कर या पीसकर पाउडर बना लें। इसे एक छोटे कटोरे में डालें।
- कपूर पाउडर में 1/2 कप फिनाइल डालें और अच्छी तरह मिलाएं ताकि कपूर उसमें घुल जाए। कपूर को पूरी तरह घुलने में थोड़ा समय लग सकता है।
- जब कपूर घुल जाए, तो इसमें 2 बड़े चम्मच नीम का तेल मिलाएं।
- अब इस मिश्रण में 1 कप पानी डालें।
- इस पूरे घोल को अच्छी तरह से मिलाएं। आप चाहें तो इस मिश्रण को सीधे स्प्रे बोतल में डालकर बोतल को अच्छी तरह हिला सकती हैं। सुनिश्चित करें कि सभी सामग्री आपस में अच्छी तरह मिल जाएं। उपयोग से पहले हर बार इसे अच्छी तरह हिलाना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-बरसात में तरह-तरह के कीड़ों ने कर दिया है तंग, 20 रुपये का नुस्खा करेगा Insects की घर में एंट्री बैन
बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें होममेड स्प्रे?
- घर के उन सभी जगहों को देखें जहां से कीड़े घर में प्रवेश करते हैं या जहां वे ज्यादा इकट्ठे होते हैं। इनमें मुख्य रूप से खिड़कियों के फ्रेम और कोने, दरवाजों के फ्रेम और निचले हिस्से, किचन की सिंक के नीचे का क्षेत्र, बाथरूम के कोने और नालियों के आस-पास, दीवारों की दरारें और छोटे छेद, कूड़ेदान के आस-पास का क्षेत्र, पौधों के आस-पास के एरिया शामिल हैं।
- तैयार स्प्रे को इन सभी जगहों पर नियमित रूप से दिन में एक बार या हर दूसरे दिन छिड़कें। शाम के समय छिड़काव करना ज़्यादा प्रभावी होता है क्योंकि इस समय कीड़े ज्यादा सक्रिय होते हैं।
- अगर आपको कोई कीड़ा जैसे कॉकरोच या चींटी दिख जाए, तो उस पर सीधे इस स्प्रे का छिड़काव करें।
- हालांकि यह स्प्रे प्राकृतिक घटकों से बना है, लेकिन इसे सीधे खाने-पीने की चीजों, बच्चों के खिलौनों या कपड़ों पर छिड़कने से बचें।
- छिड़काव करते समय, कमरे को कुछ देर के लिए हवादार रखें ताकि गंध बाहर निकल जाए।
इसे भी पढ़ें-मानसून में घर बना कीड़ों का अड्डा? अपनाएं थाली ट्रिक...एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पाएंगे Insects
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों