herzindagi
tulsi plant care

तुलसी में लग गई हैं चीटियां? रसोई में रखी इस एक लकड़ी से झटपट कर सकती हैं इलाज

तुलसी के पौधे में अगर चीटियां लग जाएं, तो रसोई में रखी एक लड़की झटपट इसका इलाज कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं यह लकड़ी कौन-सी है और इसका पौधे से चीटियां हटाने के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-04-21, 19:29 IST

तुलसी का पौधा सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सेहत और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर भारतीय घरों में तुलसी का पौधा देखने को मिल जाता है। तुलसी का पौधा घर में लगाना बहुत ही आसान है और इसे बहुत कम केयर की जरूरत होती है। लेकिन, कई बार गर्मी और नमी के मौसम में पौधे में चीटियां लग जाती हैं। चीटियां सिर्फ पौधे की जड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं, बल्कि इसे धीरे-धीरे कमजोर भी कर सकती हैं। कई लोग तुलसी से चीटियां हटाने के लिए केमिकल्स या कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं पर यह पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है।

अगर आपके भी तुलसी के पौधे पर चीटियां लग गई हैं और आप किसी नेचुरल तरीके की तलाश कर रहे हैं, तो यहां हम एक ऐसी गार्डनिंग ट्रिक लेकर आए हैं जो आपकी मदद कर सकती है। इस ट्रिक के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली चीज आमतौर पर हर भारतीय रसोई में मिल जाती है। यह चीज और कोई नहीं बल्कि दालचीनी है।

तुलसी के पौधे पर लगी चीटियों को दूर करने में मदद कर सकती है दालचीनी

Tulsi plant care tips

तुलसी के पौधे से चीटियों को दूर करने के लिए दालचीनी एक कारगर और नेचुरल तरीका साबित हो सकता है। दरअसल, दालचीनी की तेज खुशबू और इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व चीटियों को दूर रख सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि दालचीनी का इस्तेमाल तुलसी के पौधे में कैसे किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: तुलसी के पौधे में निकल रहे हैं छोटे-छोटे पत्ते, तो 1 चम्मच इस चीज का करें छिड़काव

दालचीनी का पाउडर

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का अहम महत्व होता है, ऐसे में इसमें केमिकल्स और कीटनाशक का इस्तेमाल करने से पहले कई बार लोग सोचते हैं। ऐसे में दालचीनी का पाउडर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले दालचीनी का पाउडर पीस लें और उसे गमले की मिट्टी और आस-पास के स्थानों पर छिड़क दें। इससे चीटियां धीरे-धीरे चली जाएंगी। बता दें, यह तरीका खासतौर पर तब ज्यादा काम आता है जब चीटियां तुलसी के पौधे की जड़ों में अपना घर बना चुकी होती हैं।

दालचीनी का स्प्रे 

how to get rid of ants from tulsi plant (2)

तुलसी के पौधे से चीटियों को दूर करने में दालचीनी का स्प्रे भी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कप में 1 से 2 चम्मच दालचीनी का पाउडर डालें। पानी को दालचीनी पाउडर के मिक्सचर को 10 से 12 घंटों तक के लिए छोड़ दें और फिर छानकर स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इस पानी को तुलसी के पौधे, पत्तियों, जड़ और मिट्टी में अच्छी तरह से स्प्रे करें। दालचीनी पाउडर का पानी सिर्फ चीटियों को दूर करने में नहीं, बल्कि मिट्टी में मौजूद अन्य कीटों को भी दूर करन में मदद कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?

दालचीनी ऑयल का इस्तेमाल

अगर आपके पास दालचीनी का एसेंशियल ऑयल है, तो आप इसका भी चीटियों को दूर करने में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कप में गुनगुना पानी लें और उसमें दालचीनी एसेंशियल ऑयल की 5 से 6 बूंदे मिला लें। अब इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में डालकर तुलसी के पौधे पर स्प्रे करें। आप चाहें तो तुलसी के गमले की मिट्टी में एक या दो छोटी दालचीनी की डंडी भी रख सकती हैं। इसकी महक चीटियों को पौधे से दूर रखने में मदद कर सकती है। बता दें, दालचीनी का यह नुस्खा नेचुरल है, ऐसे में चीटियों को दूर जाने और तुलसी के पौधे को राहत मिलने में समय लग सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।