herzindagi
Which natural fertilizer best for tulsi plant

तुलसी के पौधे में निकल रहे हैं छोटे-छोटे पत्ते, तो 1 चम्मच इस चीज का करें छिड़काव

क्या बदलते मौसम की वजह से आपका तुलसी का पौधा मुरझाया रहता है? क्या आपके तुलसी के पौधे में छोटे-छोटे पत्ते निकल रही हैं? अगर हां, तो आइए यहां जानते हैं किस नेचुरल फर्टिलाइजर का छिड़काव करने से पौधे में बड़े और हरे-भरे पत्ते निकल सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2025-05-30, 20:00 IST

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा रहता है, उस घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। तुलसी का पौधा जितना धार्मिक रूप से अहम है उतना ही आर्युर्वेदिक महत्व भी रखता है। यही वजह है कि ज्यादातर भारतीय घरों में तुलसी का पौधा देखने को मिल जाता है। ऐसे तो तुलसी का पौधा बहुत कम केयर मांगता है और आसानी से हरा-भरा हो जाता है। लेकिन, कई बार मौसम और तेज-धूप की वजह से तुलसी की ग्रोथ पर असर पड़ जाता है, जिसकी वजह से पौधे में छोटे-छोटे पत्ते निकलने लगती हैं। जिसकी वजह से कुछ समय बाद पौधा कमजोर और मुरझाया दिखाई देने लगता है। 

अगर आपका भी तुलसी का पौधा मुरझाया नजर आता है और उसके पत्ते भी साइज में छोटे होने लगे हैं, तो यहां हम एक ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके तुलसी के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने और पत्तों का साइज भी बड़ा करने में मदद कर सकते हैं। लेकिन, किसी भी खाद का इस्तेमाल करने से पहले अपने तुलसी के पौधे की नेचर जरूर पहचान लें। जी हां, अगर आपके तुलसी के पौधे की नेचर ही छोटे पत्ते देने की है, तो उसमें आप किसी भी खाद का इस्तेमाल कर लें, पत्तों का साइज बड़ा नहीं होगा। वहीं, अगर आपका बड़े पत्ते वाला तुलसी का पौधा, लेकिन किन्हीं वजहों से अब वह छोटे पत्ते दे रहा है तो नेचुरल फर्टिलाइजर और थोड़ी-सी केयर आपकी मदद कर सकती है।

कौन-सा नेचुलर फर्टिलाइजर बना सकता है तुलसी का पौधा हरा-भरा?

which fertilizer best for tulsi

तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है, ऐसे में इसमें कोई भी खाद नहीं डाली जा सकती है। कई लोग पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए प्याज-लहसुन, सब्जियों, अंडे या जूठी चाय पत्ती और उसके पानी का भी इस्तेमाल करते हैं। यह भले ही पौधे की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं, लेकिन तुलसी के पौधे में इन चीजों से बनी खाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन सब की जगह आप धूप और अगरबत्ती की राख का इस्तेमाल कर सकती हैं। पहली बार सुनने में यह अजीब लग सकता है, लेकिन एक चम्मच राख आपके तुलसी के पौधे की ग्रोथ में मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: बगीचे में लगा रखे हैं गेंदा, अपराजिता और तमाम फूलों के पौधे, इन 5 तरीकों से करें बीजों को अगले सीजन के लिए स्टोर

अगर आपके तुलसी के पौधे में छोटे-छोटे पत्ते आ रहे हैं, तो इसके लिए आप पूजा में इस्तेमाल होने वाली धूप और अगरबत्ती की राख इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो पूजा की ज्योत को जलाकर भी राख बना सकती हैं और इसका इस्तेमाल भी तुलसी के पौधे की ग्रोथ के लिए कर सकती हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि राख का एक चम्मच 15 से 20 दिन में एक बार ही तुलसी के पौधे में डालें। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादा राख या अन्य नेचुरल फर्टिलाइजर तुलसी के पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है।

ये फर्टिलाइजर भी कर सकते हैं तुलसी के पौधे की ग्रोथ में मदद

राख और केले का छिलका 

rakh and banana peel for tulsi plant

तुलसी के पौधे की ग्रोथ में राख के साथ केले का छिलका भी मदद कर सकता है। दरअसल, केले के छिलकों में पोटैशियम होता है, जो पौधे को हरा-भरा और पत्तों का साइज बड़ा करने में मदद कर सकते हैं।  इसके लिए सबसे पहले 2 से 3 केले के छिलके लें और उन्हें धूप में सूखा लें। जब केले के छिलके अच्छी तरह से सूख जाएं, तो उन्हें मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें। अब केले के छिलकों का पाउडर और राख को मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर का एक चम्मच तुलसी के पौधे की जड़ में डालें। इस नेचुरल फर्टिलाइजर को भी तुलसी के पौधे में 15 से 20 दिन में ही एक बार डालें।

इसे भी पढ़ें: हरियाली के साथ सुख-समृद्धि लाता है वैजयंती का पौधा, एक्सपर्ट की इन ट्रिक्स से घर में उगा सकती हैं आप

कॉफी और राख

तुलसी में बड़े-बड़े पत्ते लाने में कॉफी और राख का मिक्सचर भी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में बराबर मात्रा में कॉफी पाउडर के साथ लकड़ी या धूप-अगरबत्ती की राख मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को महीने में एक बार ही तुलसी के पौधे की जड़ में डालें।  

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
तुलसी के पौधे में कौन-सी खाद डालें?
तुलसी के पौधे में बहुत सोच-समझकर खाद डालनी चाहिए। हर किचन वेस्ट तुलसी के पौधे में खाद की तरह नहीं डाला जा सकता है। ऐसे में वर्मी कंपोस्ट, गोबर की सूखी खाद आप तुलसी में डाल सकती हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।