हरियाली के साथ सुख-समृद्धि लाता है वैजयंती का पौधा, एक्सपर्ट की इन ट्रिक्स से घर में उगा सकती हैं आप

तुलसी की तरह ही वैजयंती का पौधा भी घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है। आइए, यहां जानते हैं वैजयंती का पौधा किन टिप्स की मदद से घर में उगाया जा सकता है। 
How to grow Vaijanti plant

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण वैजयंती की माला धारण करते हैं। इतना ही नहीं, भगवान का नाम जपने के लिए भी वैजयंती की माला का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि वैजयंती की माला के मोती एक पौधे में उगते हैं। जी हां, इस पौधे का नाम वैजयंती ही है। वैजयंती का पौधा बगिया में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ वास्तु की दृष्टि में भी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि वैजयंती का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि और शांति रहती है।

वैजयंती का पौधा बहुत ही आसानी से घर पर गमले में उगाया जा सकता है। इस पौधे की पत्तियां चौड़ी होती हैं और इसमें उगने वाले फलों से ही मोती बनते हैं। अगर आप भी वैजयंती का पौधा अपनी घर की बालकनी या छत पर लगाना चाहती हैं, तो यहां हम एक गार्डनिंग एक्सपर्ट के टिप्स लेकर आए हैं। गार्डनिंग एक्सपर्ट रानी अंशु ने वैजयंती पौधा की केयर कैसे की जा सकती है, इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो में भी बताया है। आइए, यहां जानते हैं वैजयंती का पौधा किस तरह उगाया जा सकता है।

इन टिप्स की मदद से आसानी से उगा सकती हैं वैजयंती का पौधा

मोती से लगाएं पौधा

how to grow vaijyanti plant

एक्सपर्ट के मुताबिक, वैजयंती का पौधा मोती और कटिंग दोनों से लगाया जा सकता है। अगर आपके पास वैजयंती के मोती हैं, तो इन्हें आसानी से मिट्टी में दबाकर पौधा लगाया जा सकता है। लेकिन, पौधा लगाने से पहले आपको मिट्टी को तैयार करना होगा।

वैजयंती का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले एक मिट्टी का गमला लें और उसे आधा गार्डनिंग सॉयल भर दें। अब गमले के आधे हिस्से में वर्मीकम्पोस्ट और रेतीली मिट्टी डालें। तीनों मिट्टी को एक बार गमले से बाहर निकालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें और फिर वापस डाल दें। अब मिट्टी में एक से 2 सेंटीमीटर की गहराई में वैजयंती के मोती डाल दें। इसके बाद मोतियों को मिट्टी से हल्का ढक दें और पानी का छिड़काव करें। अगर आप कटिंग से पौधा लगा रही हैं, तो भी गमले में इसी तरह मिट्टी तैयार करना फायदेमंद रह सकता है।

इसे भी पढे़ं: बगीचे में लगा रखे हैं गेंदा, अपराजिता और तमाम फूलों के पौधे, इन 5 तरीकों से करें बीजों को अगले सीजन के लिए स्टोर

गमले में छेद

एक्सपर्ट के मुताबिक, वैजयंती का पौधा में पानी जमा नहीं होना चाहिए। ऐसे में गमले में छेद जरूर करें, जिससे कभी एक्स्ट्रा पानी डालने पर भी वह जमा न हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार ज्यादा पानी की मात्रा की वजह से भगवान श्रीकृष्ण का प्रिया पौधा खराब या गल सकता है।

वैजयंती के पौधे में तब ही पानी दें, जब मिट्टी पूरी तरह से सूख जाए। ऐसे में जब आप पानी दें, तो एक बार हाथ लगाकर मिट्टी जरूर चेक कर लें। अगर मिट्टी में नमी लगे, तो आप एक दिन छोड़कर भी पौधे में पानी दे सकती हैं।

पर्याप्त मात्रा में धूप

tricks to grow vaijyanti plant

भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय वैजयंती का पौधा कम या ज्यादा कितनी भी धूप में ग्रो कर सकता है। ऐसे में अगर आपकी छत या बालकनी में कम या ज्यादा धूप आती है, तो पौधे की ग्रोथ को लेकर टेंशन लेने की जरूरत कम ही होती है।

इसे भी पढ़ें: चाय से भी जल्दी बन जाएगी अपराजिता पौधे के लिए राख से खाद, खिले-खिले आएंगे फूल

खाद डालें

वैजयंती के पौधे को भी अन्य प्लांट्स की तरह समय-समय पर पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में आप वैजयंती के पौधे में नेचुरल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वैजयंती के पौधे में आप चाहें तो एलोवेरा जेल का पानी या सरसों की खली के पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे, वैजयंती का पौधा हिंदू धर्म में खास मान्यता रखता है ऐसे में इस पौधे में प्याज या अंडे के छिलकों वाली खाद का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP