Tulsi Plant Care Tips: तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बेहद पवित्र व पूजनीय माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इसका धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। कहते हैं, इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही, घर में सुख-शांति बनी रहती है।
तुलसी का पौधा धार्मिक महत्वों के साथ-साथ आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर होता है। खांसी और गले में खरास जैसी समस्याओं से निजान दिलाने में इसकी पत्तियां बेहद कारगर होती हैं। यही वजह होता है कि भारत के लगभग हर घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है। हालांकि, कई बार तुलसी की अच्छी देखभाल न करने से इसपर कीड़े लग जाते हैं और पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं। इन कीड़ों से तुलसी के पौधे को बचाने के लिए आप घर पर मौजूद एक चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, पौधे की मिट्टी में डाले जाने वाली एक और ऐसी चीज के बारे में भी बताएंगे, जिससे आपका पौधा हेल्दी रहेगा।
इसे भी पढ़ें-तुलसी के पौधे में चाय की पत्ती डालने से क्या होता है? जानें कमाल का सीक्रेट
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में सूख गया है तुलसी का पौधा, इन चीजों को डालने से तुरंत होगा हरा-भरा
तुलसी को कीड़ों से बचाने के लिए डालें घर में मौजूद यह एक चीज
तुलसी के पौधे को कीड़े से बचाने के लिए उसमें खाद डालने के बाद, आप घर में मौजूद एक चीज डाल सकते हैं। वह है- हल्दी पाउडर। पौधे में लिक्विड खाद डालने के बाद आपको करना बस ये है कि पौधे की मिट्टी में एक छोटी चम्मच हल्दी पाउडर डाल देना है। इससे तुलसी के पौधे को कीड़े-मकोड़े से बचाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- पीले पड़ने लगे हैं तुलसी के पत्ते? इन 4 चीजों के इस्तेमाल से बनाएं हरा-भरा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।