How to save Tulsi from winter frost

क्या आपके बगीचे में लगी तुलसी हो गई है काली? कहीं ये तो नहीं कारण; माली से जानें बचाव के सुझाव

How to save Tulsi from drying in winters: दिल्ली-उत्तर प्रदेश सहित इस बार कई राज्यों में प्रदूषण का बुरा हाल रहा। प्रदूषण के कारण न केवल इंसान बल्कि पेड़-पौधे का हाल बेहाल रखा है। अगर आपने अपने बगीचे में तुलसी का पौधा लगा रखा है और वह काली पड़ गई है, तो इसका एक कारण पॉल्यूशन भी हो सकता है। आज के इस लेख में हम आपको गार्डनर कविता के बताए गए सुझाव के बारे में बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 19:26 IST

How to Protect Tulsi Plant from Delhi pollution: सर्दी की कड़ाके की ठंड के साथ दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक हो रहा है। अब ऐसे में इसका बुरा असर न केवल इंसानों पर बल्कि घरों में मौजूद पौधों, खासकर तुलसी पर भी दिख रहा है। अक्सर आमतौर पर लोग तुलसी के काले होने का पीछे की वजह ठंड या पाले को मानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि दिल्ली जैसे शहरों में वायु प्रदूषण पौधों के लिए साइलेंट किलर की तरह काम करता है।

हवा में मौजूद जहरीले कण, धूल और धुआं तुलसी की पत्तियों के रोम छिद्रों को बंद कर देते हैं, जिससे पौधा धीरे-धीरे काला पड़कर सूखने लगता है। अगर आपका तुलसी का पौधा भी देखभाल के बाद भी मुरझा रहा है, तो आज के इस लेख में हम गार्डनर कविता के बताए गए कुछ सुझावों को बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप तुलसी के प्लांट को स्वस्थ रख सकती हैं। नीचे पढ़ें पूरा आर्टिकल-

क्या प्रदूषण भी है तुलसी के काले होने की वजह?

How to protect Tulsi plant from Delhi pollution

पौधे में जब किसी प्रकार की समस्या दिखाई देती है, तो आमतौर पर लोगों को लगता है कि खाद, पानी या अन्य पोषक-तत्वों की कमी हो सकती है। हालांकि यह सच है, लेकिन बता दें कि इन चीजों की पूर्ति के बाद भी अगर आपका तुलसी का पौधा मुरझा रहा है, तो इसके पीछे का कारण प्रदूषण भी हो सकता है।

 प्रदूषित हवा में मौजूद PM 2.5 और PM 10 जैसे सूक्ष्म कण पत्तियों की ऊपरी सतह पर एक काली परत जमा देते हैं। यह परत प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया को रोक देती है, जिससे पौधे अपना भोजन नहीं बना पाता।

तुलसी के पौधे को प्रदूषण और ठंड से कैसे बचाएं?

How to save Tulsi from drying in winters

अगर आपके शहर में प्रदूषण ज्यादा है, तो पौधे को स्वस्थ रखने के लिए हर दो-तीन दिन में एक बार तुलसी की पत्तियों पर पानी का छिड़काव करें। ऐसा करने से पत्तियों पर जमा गंदगी हट जाती है और होल्स खुल जाते हैं। ध्यान रखें कि यह काम सुबह की धूप निकलने पर ही करें ताकि पानी ज्यादा देर जमा न रहे।

इसे भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में Tulsi की पत्तियों में लगने लगे हैं काले कीड़े, तो इन Gardening Hacks से मिनटों में करें दूर

हल्दी और राख का करें इस्तेमाल

Gardener tips for saving dying Tulsi plant

अगर पौधे में फंगस और प्रदूषण की दिक्कत लगातार बनी हुई है, तो आप गमले की मिट्टी में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इसके अलावा पत्तियों पर थोड़ी सी लकड़ी की राख का छिड़काव करें। राख सेफ्टी कवर की तरह काम करती है और जहरीले कणों को सीधे पत्ती के संपर्क में आने से रोकती है।

पौधा रखने के जगह में करें बदलाव

सर्दियों और प्रदूषण के दौरान तुलसी को ऐसे स्थान पर रखें जहां कम से कम 3-4 घंटे की धूप आती है। बाहर की हवा जहरीली और धुंध भरी है, तो रात के समय पौधे को बालकनी से उठाकर किसी ऐसे ढके हुए स्थान पर रखें जहां हवा का सीधा झोंका न लगे।

लिक्विड खाद का करें इस्तेमाल

प्रदूषण से बचाने के लिए पौधे को लिक्विड खाद मिलना बहुत जरूरी है। इसके लिए महीने में एक बार सीवीड लिक्विड या गोबर की खाद का पानी डालें। इससे पौधे को  पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे उसकी पत्तियों में चमक बनी रहती है और काली होने से बच जाएंगी।

तुलसी के पौधे को काला होने के क्या-क्या होते हैं कारण?

Why is my basil plant turning black and dying

तुलसी के काले होने के मुख्य कारण अत्यधिक ठंड और पाला, ज्यादा पानी देना जिससे जड़ें सड़ जाती हैं, और हवा में प्रदूषण हैं। इसके अलावा, बीज न हटाना और मिट्टी में फंगल इन्फेक्शन होने से भी पत्तियां काली पड़ती है।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: ठंड में तुलसी के सिकुड़ते पत्तों की समस्या से पाएं छुटकारा, आपके पौधे को फ्रेश और हरा रखेगा ये स्प्रे

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit-Freepik, Shutterstock


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या प्रदूषण से तुलसी का पौधा खराब हो सकता है?
जी हां, प्रदूषण के कारण तुलसी का पौधा खराब हो सकता है।
प्रदूषण से तुलसी के पौधे को बचाने के लिए क्या करें?
प्रदूषण से तुलसी के पौधे को बचाने के लिए हल्दी और राख का छिड़काव करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।