हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का काफी धार्मिक महत्व है। साथ ही, इसे माता लक्ष्मी का स्वरूप बताया गया है। इसके अलावा तुलसी प्लांट अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। इसकी पत्तियों से लेकर, टहनी, जड़े सबका कुछ न कुछ उपयोग होता है। कुछ लोग इसका काढ़ा बनाने के साथ इसे सर्दी-जुकाम या बुखार हो जाने पर इसकी चाय बनाकर भी पीते हैं। कुछ लोग रोज सुबह इसकी पत्तियां भी चबाते हैं। धार्मिक महत्व होने के चलते कई घरों में तुलसी के पौधे की सुबह-शाम पूजा भी होती है। सुबह इसमें जल दिया जाता है, जबकि शाम के वक्त इस पौधे पर घी का दीपक जलाया जाता है। इस पौधे के आसपास बाकी पौधों की अपेक्षा ज्यादा साफ-सफाई की जरुरत होती है।
ठंड में इन तरीकों से हरा-भरा होगा तुलसी का पौधा
ठंड के मौसम में यह पौधा अक्सर सूखने लगता है। ऐसे में सूखी हुई तुलसी देखने में अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में हम इसको दोबारा हरा-भरा करने के उपाय खोजने लगते हैं। यदि आपका भी तुलसी का पौधा सर्दियों में सूख जाता है, तो इस आर्टिकल में हम आपको इसे हरा-भरा करने के कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने पौधे को सर्दियों में भी हरा रख सकती हैं।
जिप्सम साल्ट का पानी
यदि आपका तुलसी का पौधा सर्दी में सूख गया है, तो आप एक डब्बे में जिप्सम साल्ट डालकर उसमें पानी मिक्स करके उसका एक घोल तैयार कर लें। अब आप इस पानी का छिड़काव पौधे पर करें। ऐसा करने से वो कुछ दिनों में हरा-भरा हो सकता है। जिप्सम साल्ट आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा। इसमें मौजूद मैग्नीशियम पौधों की कोशिकाओं को मजबूत करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें: क्या ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा रख सकते हैं?
कॉफी का पानी या सूखी चाय पत्ती
अक्सर आपने देखा होगा लोग बची हुई चाय पत्ती को सुखाकर उसे पौधों की मिट्टी में डाल देते हैं। यह चाय पत्ती खाद का काम करती है। इसके अलावा आप तुलसी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए उसमें कॉफी का पानी भी डाल सकती हैं। याद रहे बनाई हुई चाय पत्ती को अच्छी तरह धो लें। ताकि उसकी मिठास निकल जाए। अन्यथा आपके पौधे में चींटी लग सकती है।
केले के छिलके
केले के छिलकों से भी पौधे को पोषण मिलता है। इसमें मौजूद विटामिन पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छे होते हैं। आप केले के छिलकों को स्टोर करके उससे जैविक खाद बना सकती हैं। जिसको आप तुलसी के पौधे में डालेंगी तो इससे आपका पौधा हरा रहेगा।
लाल कपड़ा या चुनरी ढकें
लोग सर्दियों के दिनों में अक्सर अपने तुलसी के पौधे को किसी लाल कपड़े या चुनरी से ढक देते हैं। ऐसा करने से रात में गिरने वाली ओस से उसका बचाव हो जाता है, लेकिन याद रहे सुबह धूप निकलने के बाद इसे खोल देना चाहिए ताकि पौधे में अच्छी तरह धूप लग सके। और शाम हो जाने पर इसे दोबारा ढक दें,क्यूंकि पौधे में धूप लगना भी बेहद जरूरी होता है।
ये भी पढ़ें: Tulsi Plant: इस एक देसी जुगाड़ से तुलसी का पौधा हो जाएगा एकदम हरा भरा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों