herzindagi
uses of banana peel

केले के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल,घर के कई कामों को बनाएगा आसान

Boiled Banana Peel Benefits: अगर आप केला खाने के बाद उसके छिलके को बेकार समझकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं, तो आपको बता दें कि ये छिलके घर के कई कामों को आसान बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-02-23, 12:14 IST

Banana Peel Use: केला सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करता है। इसके अलावा केला का इस्तेमाल पूजा में प्रसाद के रूप में किया जाता है। अक्सर हम सभी केला छीलकर उसके छिलके को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी आप इसका इस्तेमाल कर अपने घर के कितने कामों को आसान बना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको केले के छिलके के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे जानकर आप आज के छिलकों को फेंकने की जगह रखने का काम करेंगी। चलिए जानते हैं इसके फायदे।

तांबे के बर्तन को चमकाने में आता है काम

banana peel use

तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल अक्सर पूजा घर में किया जाता है। लगातार पानी के संपर्क में आने की वजह ये बर्तन काले हो जाते हैं। इन्हें नए जैसा बनाने के लिए हम सभी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। आपको बता दें कि आप इन बर्तनों को साफ करने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। छिलके का इस्तेमाल करने के लिए इन्हें काटकर पानी में डालकर उबाल लें। ठंडा होने के बाद इस पानी में तांबे के बर्तनों को डालकर कुछ देर के लिए रख दें। इसके बाद इन्हें निकालकर ब्रश की मदद से साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें- पौधे में साल भर आते रहेंगे फूल, बस आपको डालना है 1 ग्लास ये लिक्विड

तेल की चिकनाई को निकालने में करता है मदद

आमतौर पर खाना बनाते समय बर्तन में तेल या घी की चिकनाई चिपक जाती है जो धुलने के बाद भी साफ नहीं होती। ऐसे में आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केले के छिलके को कैंची की मदद से काटकर पानी में डालकर उबाल लें। आप इस पानी को तब तक उबालें जब तक पानी कम न हो जाएं। इसके बाद जब केले के छिलके का रंग पानी में निकल जाए तो छिलकों को निकालकर अलग कर दें। इसके बाद इस पानी में चिकनाई वाले बर्तनों को डालकर रख दें। कुछ समय के बाद निकालने के बाद उसे साबुन की मदद से साफ करें।

इसे भी पढ़ें-Reuse Old Helmet for Home Decor: होम डेकोरेशन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें घर पर पड़ा पुराना हेलमेट

दूध के बर्तन से हटाए महक

how to clean milk utentils with banana peel

लगातार एक बर्तन में दूध को रखने से उसमें से दूध की महक आने लगती है। चाहे दूध पकाने वाला बर्तन हो या फिर दूध का गिलास। इन बर्तनों को चाहे जितना रगड़कर धुल लो महक निकलने का नाम नहीं लेता। इस महक को हटाने का इलाज केले का छिलका है। दूध की स्मेल हटाने के लिए आप छिलके का गर्म पानी उस बर्तन में डालकर उसे ढक कर रख दें। उसके बाद बर्तनों को साबुन की मदद से साफ करके धुल लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 Image credit- Freepik, Sutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।