herzindagi
how to get rid of monsoon insects

बरसाती कीड़ों ने कर दिया है नाक में दम? ये आसान तरीके दिखाएंगे कीट-पतंगों को बाहर का रास्ता

मानसून में कीट-पतंगे सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। अगर आप भी बरसाती कीड़ों से परेशान हो गई हैं, तो यहां हम कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं जो कीट-पतंगों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने में मदद कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 18:00 IST

बरसात के मौसम में नमी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से कीट-पतंगों और कीड़े पनपने लगते हैं। इन कीट-पतंगे और कीड़ों की फौज घर में कब दस्तक दे देती है, पता भी नहीं चलता है। कीट-पतंगे और बरसाती कीड़े भले ही देखने में छोटे लगते हैं लेकिन, यह दीवारों पर रेंगते, बल्ब या ट्यूबलाइट के आसपास मंडराते हैं तो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। कई बार यह कीट-पतंगे और बरसाती कीड़े शरीर पर चिपक जाते हैं। तो कई बार खाने-पीने की चीजों में भी गिर जाते हैं। ऐसे में इन बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है।

बरसाती कीड़ों और कीट-पतंगों की समस्या से राहत दिलाने में केमिकल वाले स्प्रे या कॉयल मदद तो कर सकते हैं। मगर इनका इस्तेमाल सांस और स्किन की परेशानी की वजह भी बन सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जिनके घर में बच्चे और बूढ़े होते हैं। ऐसे में बरसाती कीड़ों और कीट-पतंगों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने में नेचुरल और घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं किन तरीकों से बरसाती कीड़ों और कीट-पतंगों को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

कपूर, लौंग और नींबू का रस

बरसाती कीड़ों और कीट-पतंगों की समस्या से छुटकारा पाने में कपूर, लौंग और नींबू का रस फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, इन तीनों ही चीजों की गंध इतनी तेज होती है कि जिसकी वजह से कीड़े और कीट-पतंगे आस-पास भी नहीं फटकेंगे। साथ ही यह तीनों चीजें पूरी तरह से नेचुरल हैं, जिसकी वजह से घर के बच्चों और बूढ़ों को परेशानी भी नहीं होगी। अब समझते हैं कि इन तीनों चीजों का इस्तेमाल कैसे करना है। 

how to get rid of monsoon flies

सबसे पहले 2 से 3 कपूर की गोलियां, 4 से 5 लौंग, 2 नींबू और एक लीटर पानी लें। अब बेलन या किसी पत्थर की मदद से लौंग को कूट लें और उसका पाउडर बना लें। अब एक कटोरा लें उसमें कपूर की गोलियां, लौंग का पाउडर और नींबू का रस डाल दें। साथ ही इस मिक्सचर में एक कटोरी पानी डालें और इसे अच्छी तरह से मिला दें। अब आपका कीट और कीड़ों से छुटकारा दिलाने वाला घोल बनकर तैयार हो गया है। इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालकर रख लें और जब भी कीट-कीड़े घर में नजर आएं तो इसे अच्छी तरह से छिड़क दें। थोड़ी ही देर में कीट और कीड़े घर से बाहर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: आस-पास भी नहीं फटकेंगे मच्छर, कच्चे प्याज का यह देसी नुस्खा आएगा काम

सिरका, पुदीना और लहसुन का घोल 

home remedies to rid of house flies

बरसाती कीड़ों की समस्या का हल सिरका, पुदीना और लहसुन का घोल भी कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले लहसुन की 6 से 7 कलियां लें और उन्हें पीसकर पानी में डाल दें। अब लहसुन की कलियों वाले पानी में ही कम से कम 2 चम्मच सफेद सिरका डालें और 8 से 10 पुदीने की पत्तियों को भी मसलकर डाल दें। अब इस पानी को एक रात के लिए ढककर छोड़ दें। अगले दिन पानी को छान लें और एक स्प्रे बोतल में भर लें। यह घोल का बरसात के मौसम में कीट और कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: सोते हुए कान के पास भिनभिनाते हैं मच्छर? 1 रुपये वाले इस हैक से Mosquitoes की एंट्री होगी बैन

बरसाती कीड़ों और कीट-पतंगों की समस्या को कम करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करने के साथ ही घर में साफ-सफाई रखें। कहीं गंदा पानी जमा न होने दें और कूड़ा भी समय-समय पर फेंकते रहें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock and freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।