दीवारों पर छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक? कपूर वाला यह 1 वायरल नुस्खा दिखाएगा घर के बाहर का रास्ता

How To Get Rid Of Lizards From Walls: क्या आपके घर की दीवारों पर भी छिपकलियां नजर आने लगी हैं? आप केवल एक आसान वायरल हैक की मदद से इन्हें घर के बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आइए जानें, घर से छिपकलियां भगाने का आसान तरीका क्या है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-01, 14:22 IST
How To Get Rid Of Lizards From Walls

Chipkali Bhagane Ka Upay: बदलते मौसम के साथ ही घर में छिपकली दिखना काफी आम हो जाता है, लेकिन बहुत से लोग इसे देखकर थर-थर कांपते हैं। अक्सर घर के किचन और बाथरूम में छिपकली दिखने लगती है। इन्हें देखकर बच्चे बहुत डरते हैं। अगर किचन से इन्हें वक्त रहते ना निकाला जाए, तो ये अपनी संख्या बढ़ा सकते हैं। खाना बनाते हुए हमेशा डर बना रहता है कि कहीं गलती से कोई छिपकली खाने में ना गिर जाए। नहाते हुए बाथरूम में छिपकली दिख जाए, तो नहाने हुए भी सांसें फूलने लगती हैं।

क्या आपके घर में छिपकलियां ज्यादा दिखने लगी हैं? अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप देसी चीजों की मदद से ही आसानी से छिपकलियों को निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको कपूर की जरूरत होगी। सोशल मीडिया पर वायरल इस 1 नुस्खे से आपका बहुत बड़ा काम आसान हो सकता है। आइए जानें, घर से छिपकली कैसे भगाएं?

छिपकली भगाने के लिए क्या चाहिए?

What is needed to get rid of lizards

घोल कैसे तैयार करें?

छिपकली भगाने वाला स्प्रे बनाने के लिए आपको सबसे पहले कपूर 4 गोलियों को पीसकर उनका अच्छा-सा पाउडर बनाना है। जब कपूर का पाउडर बन जाए, तब उसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। अब स्प्रे बॉटल में एंटीसेप्टिक लिक्विड मिक्स कर लें। अब इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। इन सभी चीजों को स्प्रे बॉटल में अच्छे से मिक्स कर लें। इस तरह आपका छिपकली भगाने वाला स्प्रे बनकर तैयार है।

स्प्रे से छिपकली कैसे भगाएं?

अगर आपके किचन और बाथरूम की दीवारों पर बहुत सारी छिपकलियां नजर आ रही हैं, तो अपना तैयार किया हुआ स्प्रे उन जगहों पर डालें। जहां भी छिपकली ज्यादा दिखाई देती हैं, वहां-वहां इसे स्प्रे कर दें। वायरल वीडियो का दावा है कि इससे आपको आसानी से छिपकली से छुटकारा मिल सकता है।

इन तरीकों से भगाएं छिपकली

Drive away lizards with these methods

  1. अगर आपके घर में छिपकलियां ज्यादा नजर आ रही हैं, तो उन्हें आप मोरपंख की मदद से भी भगा सकते हैं। दीवार पर मोरपंख चिपकाने से छिपकलियां डर से भाग जाती हैं।
  2. पुदीना के पत्तों का स्प्रे बनाकर घर में डालने से भी आपको छिपकली की समस्या से राहत मिल सकती है। इसकी महक से छिपकलियां दूर भागती हैं।
  3. लैवेंडर के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करने से आपको छिपकलियों से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही इससे आपके घर से बहुत अच्छी महक भी आएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP