अगर आपके घर में भी आपको लाल चींटियों की फौज नजर आने लगी है और आप उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको सोशल मीडिया की एक वायरल ट्रिक जरूर ट्राई करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर कपूर वाली एक ट्रिक काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिससे आप आसानी से चींटियों को घर से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आइए जानें, चींटियों को घर से कैसे भगाएं?
यह भी देखें-इन घरेलू उपायों से घर में मौजूद सभी तरह की चीटियों को भगाएंचींटियां भगाने के लिए क्या चाहिए?
- कपूर
- गरम पानी
- डिटॉल
- बोरिक एसिड
- विनेगर
चींटियां भगाने वाला मिश्रण
चींटियों को भगाने वाला मिश्रण बनाने के लिए सबसे पहले 4-5 कपूर की गोलियां लें। इसे एक अखबार के टुकड़े में रखकर कूट लें। इसका अच्छा सा पाउडर बना लें। ध्यान रहे इसे मिक्सर में पीसना नहीं है। अब एक बर्तन में आधा लीटर पानी गरम कर लें। पानी में कपूर के टुकड़ों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसे अच्छे से घोलना है। अब 2 बड़े चम्मच डिटॉल भी पानी में मिला लें। इस घोल में 2 बड़े चम्मच बोरिक एसिड और विनेगर मिला लें। आपको घोल बनकर तैयार है। इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
चींटियां भगाने वाला स्प्रे कैसे यूज करें?
तैयार किए हुए स्प्रे को घर के उन सभी हिस्सों में छिड़क दें, जहां भी आपको चींटियां नजर आती हैं। इस स्प्रे की गंध चींटियां को बिल्कुल पसंद नहीं आती और उनका ग्रुप इससे दूर भागने लगता है। इसे आप अपने पौधे को गमलों में भी स्प्रे कर सकते हैं।
पोंछे के पानी में मिलाएं यह स्प्रे
अगर आप चींटियों को अपने घर से सफाया करना चाहते हैं, तो इसी घोल को रोजाना पोंछे के पानी में मिलाकर अपने पूरे घर की सफाई करें। इससे आप किचन की भी सफाई कर सकते हैं। किचन में खाने की चीजों में भी इससे आपको चींटियां नहीं दिखेंगी। इस घोल से आपको चींटियों के साथ-साथ मक्खियों से भी राहत मिल सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Canva
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों