कम जगह में कंटेनर गार्डनिंग करते समय अखबार की लें मदद, कई काम हो जाएंगे आसान

अगर आप जगह कम होने की वजह से स्पेस सेविंग कंटेनर गार्डनिंग करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में अखबार का इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है।
Preventing Weeds in Container Gardens

आज के समय में प्लांटिंग करना तो हम सभी को अच्छा लगता है, लेकिन अक्सर लोग कम जगह की वजह से परेशान होते हैं। ऐसे में कंटेनर गार्डनिंग करना अच्छा माना जाता है। कंटेनर गार्डनिंग करते हुए आप एक साथ कई पौधों को अपने घर में जगह दे सकते हैं और इससे आपका घर भी बेहद खूबसूरत लगता है। अगर आप कंटेनर गार्डनिंग कर रहे हैं तो ऐसे में अपने काम को काफी आसान बनाने के लिए आप अखबार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जी हां, बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है, लेकिन कंटेनर गार्डनिंग करते हुए अखबार को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। अमूमन हम सभी पुराने अखबार को रद्दी समझकर यूं ही बाहर कर देते हैं। लेकिन अगर आपको गार्डनिंग करना अच्छा लगता है तो ऐसे में इन अखबारों को कई अलग-अलग तरीकों से काम में लाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि कंटेनर गार्डनिंग करते हुए इन पुराने अखबारों को किस तरह काम में लिया जा सकता है-

बनाएं बायोडिग्रेडेबल सीड पॉट

how to make biodegrable pots

पुराने अखबार बतौर सीड स्टार्टर काम में आ सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप अख़बार को मोड़कर उसे छोटे कप का आकार दें और उसे छोटे बायोडिग्रेडेबल सीड पॉट के रूप में इस्तेमाल करें। उन्हें मिट्टी से भरें और बीज बोएं। एक बार जब वे अंकुरित हो जाएं तो आप उन्हें सीधे कंटेनर में लगा सकते हैं। आपको अखबार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह स्वाभाविक रूप से टूट जाएगा। (अखबार का गार्डनिंग में इस्तेमाल)

इसे भी पढ़ें: नर्सरी से लाते ही मुरझा जाते हैं पौधे...जानिए क्या है वजह? ऐसे रखें पौधे को स्वस्थ

करें लेयरिंग

अगर आप एक बड़े कंटेनर में प्लांटिंग कर रही हैं तो अखबार का इस्तेमाल किया जा सकता है। बड़े कंटेनर भरते समय मिट्टी की लेयरिंग करते हुए आप क्रम्बल्ड अख़बार की परत बिछाएं। यह हवा को अंदर आने में मदद करता है और इससे ड्रेनेज में भी सुधार होता है। अखबार का इस्तेमाल करने का एक फायदा यह भी है कि समय के साथ इसका ब्रेकडाउन हो जाता है और इससे मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ जुड़ जाते हैं।

ड्रेनेज लाइनर की तरह करें इस्तेमाल

अगर आपके कंटेनर में बड़े ड्रेनेज होल हैं, तो मिट्टी डालने से पहले नीचे अख़बार की एक लेयर बिछा दें। यह मिट्टी को गिरने से रोकता है और पानी को ठीक से निकलने देता है। मिट्टी डालने से पहले अखबार की लेयर बिछाने का एक फायदा यह भी है कि यह अतिरिक्त नमी को सोख लेता है और जड़ों को सड़ने से बचाता है। इससे पौधों को काफी फायदा मिलता है।

अखबार से बनाएं ग्रो बैग

how to make grow bags with newspaper

अमूमन कंटेनर गार्डनिंग करते हुए गमले या किसी तरह के कंटेनर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपके पास गमला नहीं है तो ऐसे में अखबार की मोटी लेयर को मोड़कर उसे एक मजबूत बैग में रखें, उसमें मिट्टी भरें। अब आप उसमें छोटे हर्ब्स या फूल लगा सकते हैं। वे कुछ समय तक टिकेंगे और आप बाद में आप उसे ज़मीन में लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गुड़हल के प्लांट में डालें इस 1 फल का छिलका, फूलों से लद जाएगा आपका पौधा

बीजों को तेजी से करें अंकुरित

अगर आप कंटेनर गार्डनिंग करते हुए बीजों को तेजी से अंकुरित करना चाहती हैं तो उसमें अखबार आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि बीज बोने के बाद अख़बार की एक शीट को गीला करें और इसे अपने कंटेनर की मिट्टी पर रखें। यह नमी और गर्मी को बनाए रखता है। अंकुर फूटने के बाद इसे हटा दें। (अखबार से पौधे कैसे प्रोटेक्ट करें?)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP