पौधों को प्रोटेक्ट करने के लिए अखबार का ऐसा करें इस्तेमाल

गार्डन एरिया में पौधों को कई चीजों से प्रोटेक्ट करने की जरूरत होती है और ऐसे में पुराने अखबारों का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकते हैं।
how to use newspaper to protect plant

गार्डनिंग करना हर किसी को बेहद अच्छा लगता है। अमूमन लोग अपने घर में स्पेस को ध्यान में रखकर गार्डनिंग करते हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अखबार का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। अखबार ना केवल पौधों की केयर करने बल्कि उसे प्रोटेक्ट करने के लिए भी जरूरी है। अक्सर यह देखने में आता है कि जब लोगों के घर में अखबार इकट्ठा हो जाते हैं तो वे उसे बेकार रद्दी समझकर बाहर कर देते हैं। जबकि इसकी मदद से आप ईको-फ्रेंडली तरीके से गार्डनिंग कर सकते हैं।

चूंकि, अख़बार बायोडिग्रेडेबल है और इस्तेमाल में आसान है। साथ ही साथ, यह गार्डनिंग से जुड़ी कई जरूरतों को पूरा करने व पौधों को प्रोटेक्ट करने के लिए भी मददगार है। अगर आप अखबार को एक बेहतरीन तरीके से रिसाइकिल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उन्हें अपने पौधों को प्रोटेक्ट करने के लिए काम में लाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि गार्डनिंग के दौरान अपने पौधों को प्रोटेक्ट करने के लिए आप अखबार को किन-किन तरीकों से काम में ला सकते हैं-

खरपतवार को करें ब्लॉक

use newspaper to protect plant

गार्डनिंग के दौरान अखबार को नेचुरल वीड बैरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप जिस भी हिस्से में खरपतवारों को रोकना चाहते हैं, वहां मिट्टी पर गीले अख़बार की एक मोटी लेयर बिछाएं। आप करीबन 5-10 शीट बिछा सकते हैं। दरअसल, कागज़ सूरज की रोशनी को रोक देता है, जिससे खरपतवारों को उगने से रोका जा सकता है। जब आप अखबार का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि कागज़ अच्छी तरह से गीला हो, ताकि यह अपनी जगह पर रहे और इसे डिकंपोज होने में आसानी हो।

स्लग और घोंघा से बचाएं

newspaper to protect plant

गार्डनिंग के दौरान स्लग और घोंघे आपके पौधों के दुश्मन साबित हो सकते हैं। दरअसल, स्लग और घोंघे प्लांट को चबाना पसंद करते हैं और ऐसे में उनसे बचाव के लिए अखबार का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप रात में अपने बगीचे के चारों ओर नम अख़बार को बिछा दें। ये जीव नम कागज़ की ओर आकर्षित होते हैं। अगली सुबह आप बस स्लग और घोंघे के साथ अख़बार उठाएं। इससे आपके पौधों को इन कीटों से प्रोटेक्शन मिलेगा।गार्डनिंग के टिप्स फॉलो करना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें- कड़ी धूप में भी हरे-भरे रहेंगे पौधे, घर के बगीचे में लगाएं ये 5 एवरग्रीन प्लांट्स

पाले से करें बचाव

ठंडी रातों में अक्सर पाले की वजह से पौधों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में पौधों को प्रोटेक्ट करने के लिए अखबार का इस्तेमाल करें। आपको बस इतना करना है कि आप अपने कोमल पौधों को अख़बार की मदद से रैप करें। यह पाले के लिए एक बैरियर की तरह काम करता है। इसकी वजह से आपके पौधे बहुत अधिक ठंड में भी गर्म रहते हैं। ठंड के मौसम में पौधां की केयर के लिए यह तरीका बेहद काम आता है। हालांकि, आप दिन के समय अख़बार को हटाना याद रखें ताकि उन्हें कुछ धूप मिल सके। यह पौधों की देखभाल करने का आसान तरीका है।

इसे भी पढ़ें- बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही गार्डन में कर लें ये 5 काम, पौधों को नहीं होगा नुकसान

वाटर रिटेंशन में करे मदद

जब आप प्लांटिंग करते हैं तो मिट्टी डालने से पहले अपने गमलों के नीचे अखबार बिछा दें। यह एक ऐसा तरीका है, जो आपके पौधों का बेहतर तरीके से ख्याल रखने में मदद करता है। इससे नमी को बनाए रखने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, ड्रेनेज को भी बेहतर बनाने में मदद करता है।


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP