गर्मियों में पौधों को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

क्या आप अपने पौधों को गर्मी से बचाने का उपाय ढूढ़ रही हैं। ये आसान हैक्स आपके बगीचे में लगे पौधों को धूप में झुलसने से बचाने के साथ-साथ इन्हें स्वस्थ रखने में मदद करेंगे।

 
plant care tips for summer

गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ सूरज की तेज गर्मी न सिर्फ मनुष्यों को परेशान करती हैं बल्कि पौधों को खराब कर देते हैं। पौधे खराब होने की वजह से बगीचे की शोभा खत्म हो जाती हैं। ऐसे में लोग अपने पौधों को गर्मी से बचाने के लिए कई बातों का ध्यान रखते हैं लेकिन इसके बावजूद छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करने की वजह से पौधे मुरझा जाते हैं। अगर आप अपने बगीचे में लगे पौधों को सुरक्षित और हेल्दी रखना चाहती हैं तो इन हैक्स को जरूर अपनाएं।

मौसम के हिसाब से चुनें पौधे (how to make plant healthy)

plant care tips during summer

हम सभी अक्सर उन पौधों को खरीदते हैं जो देखने में सुंदर लगते हैं। लेकिन आप जब भी बगीचे में लगाने के लिए पौधे का सेलेक्ट करें तो इस बात का जरूर ध्यान दें कि वह प्लांट किस मौसम में अच्छे से ग्रो कर पाएगा। मौसम के अनुरूप पौधे का चयन करें।

इस समय पौधे में डालें पानी

अगर आप अपने पौधों को गर्मी में हेल्दी रखना चाहते हैं पानी का विशेष ध्यान रखे। गर्मी के मौसम में बे-समय पानी देने से पौधे के खराब होने की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में पौधों को पानी देने का अच्छा समय सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का है।

इसे भी पढ़ें-तुलसी के पौधे को तेज धूप से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

जरूरत से ज्यादा पानी न दें (5 ways to take care of plants)

 easy tips plants care

पौधों को नमी देने के लिए कई बार लोग जरूरत से ज्यादा पानी डाल देते हैं। पौधों को कितने पानी की आवश्यकता इसके बारे में जरूर पता करें क्योंकि धूप के संपर्क में आने से पौधों पर वाष्पोत्सर्जन होने लगता है, और पौधा मुरझाने लगता है।

मिट्टी की मल्चिंग जरूर करें (How can we protect plants)

soil care tips

प्लांट को खाद, पानी देने के साथ-साथ समय-समय पर मिट्टी की मल्चिंग करना जरूरी है। मिट्टी की मल्चिंग करने से सूर्य की रोशनी मिट्टी तक डायरेक्ट नहीं पहुंच पाती है। ऐसा करने से मिट्टी में पानी की नमी लंबे समय तक बनी रहती है। इसके लिए आप मिट्टी के ऊपर सूखे घास और पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। (करी प्लांट की ऐसे करें देखभाल)

बगीचे में छाए की करें व्यवस्था (Tips to Protect Plants )

plant care tips

अक्सर पौधे तेज धूप की वजह से मुरक्षा जाते हैं। छत व खुली जगह पर लगे पौधों पर सीधे धूप पड़ती है जिसकी वजह से सही देखभाल के बाद भी पौधे खराब हो जाते हैं। इस सिचुवेशन से पौधों को बचाने के लिए छत व बगीचे में शेड लगाएं। पौधों को छाया में रखें। इसके अलावा आप सुनिश्चित करें कि पौधों में धूप कम लगे।

अधिक फर्टिलाइजर का न करें इस्तेमाल (Plant Care Tips For Summer Season)

पौधों को हानिकारक कीड़े से बचाने के लिए अक्सर हम सभी कीटनाशक दवा, फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में अधिक मात्रा में फर्टिलाइजर का इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें-गुड़हल के पत्ते अचानक पीले होने लगे हैं तो जान लें कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP