गुड़हल के पत्ते अचानक पीले होने लगे हैं तो जान लें कारण

गुड़हल के पौधों का अगर आप ख्याल नहीं रखेंगे, तो ये एक से दो महीने में ही खराब होने लगेंगे।

why  hibiscus leaves yellow

अगर आप गार्डन में लगे पौधों को हर दिन बस पानी देंगे, तो यह एक दिन मुरझा जाएगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि पौधों को पानी देने के अलावा भी खास ख्याल रखना पड़ता है। अगर पौधों को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता है, तो पत्ते झड़ने लगते हैं या फिर पीले पड़ जाते हैं।

अगर पौधे के पत्ते पीले होने लगे हैं, तो समझ जाइए कि कुछ समय बाद पौधों में फूल आने बंद हो जाएंगे और पत्ते झड़ने लगेंगे। इससे आपका पौधा कुछ ही समय में पूरी तरह से खराब हो जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पत्ते पीले होने के कुछ खास कारण बताएंगे, जिससे आप अपने पौधों का ख्याल रख पाएंगे।

पत्तों के पीले होने का कारण

Hibiscus Plants With Yellow Leaves

अगर आप सोच रहे हैं कि आप पौधे को हर दिन पानी देते हैं, लेकिन इसके बाद भी पत्ते पीले क्यों हो रहे हैं, तो समस्या कुछ और हो सकती है। ज्यादा पानी देने पर भी पौधे की जड़ें सड़ने लगती है। जब पौधे की जड़ें कमजोर होती हैं, तो पत्ते पीले होने लगते हैं।(पौधे को हरा-भरा रखने के सरल उपाय)

अगर एक दिन पानी देने के बाद दूसरे दिन गमले की मिट्टी बहुत ज्यादा गीली है, तो पानी न डालें। मिट्टी की जांच करने के लिए आप अपनी उंगलियों को मिट्टी में डालें। अगर मिट्टी में आसानी से उंगली चली जा रही है, तो पानी न डालें।

इसे भी पढ़ें-घर में तुलसी के पौधे को हमेशा रखें हरा भरा, बस ये आसान तरीका आएगा काम

धूप का कम या अधिक होना

Reason hibiscus leaves turning yellow

कई बार पौधे धूप नहीं मिलने की वजह से भी पीले पड़ने लगते हैं। इसके अलावा ज्यादा धूप की वजह से भी पत्ते पीले होने लगते हैं। अगर गर्मी का मौसम है और पौधे पर सीधी धूप पड़ रही है, तो इससे पौधों के पत्ते कमजोर होकर पीले पड़ जाते हैं। इसके अलावा अगर आपने पौधे को छांव में रखा है, तो भी पत्ते पीले पड़ने लगते हैं। गर्मी के मौसम में आप कुछ समय के लिए पौधों को धूप में रख सकते हैं। साथ ही, पानी की मात्रा का ध्यान रखें।

सर्दियों में पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे अच्छे से धूप मिल सके।(करी पत्ते के पौधों में ग्रोथ के लिए करें ये काम)

मिट्टी भी हो सकती है पत्तों के पीले होने के कारण

Leaves Turning Yellow

अगर मिट्टी के पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं, तो भी पत्ते पीले होने लगते हैं, अगर आपने सालों से मिट्टी को नहीं बदला है, तो आप साल में एक बार मिट्टी में बदलाव कर सकते हैं। इससे पौधे के पत्ते पीले नहीं होते और फूल भी ज्यादा आते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-पौधों में चाहिए ज्यादा फल और फूल तो अपनाएं ये आसान गार्डनिंग हैक्स

खाद हो सकता है सबसे बड़ा कारण

Hibiscus Leaves Turning Yellow

पत्ते पीले होने का एक कारण पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। आप मिट्टी में खाद का ध्यान रखें। इसके लिए आप ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप मिट्टी में गोबर का खाद बनाकर डालते हैं, तो पौधों के पत्ते केवल पीले ही नहीं बल्कि सूख भी जाते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP