herzindagi
Why A Plant Die When Being Brought From Nursery

नर्सरी से लाते ही मुरझा जाते हैं पौधे...जानिए क्या है वजह? ऐसे रखें पौधे को स्वस्थ

Why A Plant Die When Being Brought From Nursery: ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि नर्सरी से पौधे मंगवाने के बाद जब उसे प्लांट किया जाता है, तो वो मुरझाने लगते हैं। माली ने इसके पीछे की वजह बताई है। आइए जानें, आखिर क्यों नर्सरी से लाने के बाद पौधे मर जाते हैं? 
Editorial
Updated:- 2025-02-28, 13:31 IST

Why is my plant dying after planting: आजकल बढ़ते प्रदूषण के चलते हर कोई अपने घर में पेड़-पौधे उगाना पसंद कर रहा है। गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोगों को इसके तरीके भी पता होना बेहद जरूरी होता है। तभी हम किसी प्लांट को हरा-भरा रख पाते हैं। अन्यथा वो लगाने के बाद कुछ ही दिनों में सूखने लगते हैं। आजकल लोग बालकनी, टेरिस से लेकर इनडोर प्लांट्स भी खूब उगा रहे हैं। इन सुंदर फूल और फल वाले पेड़-पौधों से हमारा घर बेहद खूबसरत लगता है। साथ ही वातावरण भी शुद्ध बना रहता है।

वहीं कुछ प्लांट तो हम बीज के जरिए तो कुछ सीधे नर्सरी से छोटा पौधा लेकर गमले या जमीन की मिट्टी में लगा देते हैं। अधिकतर लोग अपनी पसंद के पौधे उगाने के लिए नर्सरी से प्लांट्स मंगवाते हैं या खुद लेकर आते हैं, लेकिन वहां से आते ही पौधे कई बार मुरझा जाते हैं। नर्सरी से पौधे लाने के बाद जब उन्हें गमले में प्लांट किया जाता है, तो वो मुरझाने लगते हैं। ऐसे में सारा मूड ही खराब हो जाता है। अगर आपके पौधे भी नर्सरी से आते ही मुरझाने लगते हैं, तो आपको कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए। माली ने इसके पीछे की वजह बताई है। इसके कई कारण हो सकते हैं। आइए जानें, नर्सरी से लाने के बाद पौधे मुरझाने क्यों लगते हैं?

यह भी देखें- नर्सरी से घर लाने के बाद आपकी इन गलतियों की वजह से सूख जाते हैं हरे-भरे पौधे

क्यों मर जाते हैं नर्सरी से आते ही पौधे?

Why do plants die as soon as they come from the nursery

माली ने बताया कि नर्सरी के ज्यादातर पौधे कलम के जरिए उगाए जाते हैं। इससे पौधे में पूरी तरह से जड़ भी नहीं आई होती। पौधे के ऊपरी हिस्से में तो खूब पत्ते और फूल होते हैं, लेकिन नीचे से उनकी जड़ें पूरी तरह तैयार नहीं होतीं। ऐसे में जब आप नर्सरी से पौधे को लाकर गमले में शिफ्ट करते हैं, तो जड़ों को नुकसान हो जाता है और वो मर जाते हैं। ऐसे में नर्सरी से लाने के बाद पौधे को शिफ्ट करते हुए आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।

पौधे को गमले में शिफ्ट कैसे करें?

कलम वाले पौधे को गमले में शिफ्ट करते हुए उसे बिल्कुल भी हिलाएं नहीं। पौधे को लगाते हुए जड़ों का ख्याल रखें। जड़ों को जरा भी नुकसान ना हो। ऐसे में गमले में मिट्टी भरने के बाद उसमें जड़ों के लिए पहले से ही जगह बना लें और सावधानी से उसे लगा दें। 

इन बातों का भी रखें ख्याल

Take care of these things also

  • नर्सरी से कोई भी पौधा लाने के 4-5 दिन बाद ही उसकी रि-पॉटिंग करें। पौधे को वातावरण में ढलने में थोड़ा वक्त लगता है। ऐसे में उनके सूखने की संभावना बढ़ जाती है। 
  • पौधे को गमले में लगाते हुए नर्सरी बैग को ध्यान से फाड़ें, ताकी जड़ों को किसी तरह का कोई नुकसान ना हो। 
  • पौधे के हिसाब से गमले के साइज का चुनाव करें। जड़ों को फैलने के लिए काफी जगह की जरूरत होती है। 

यह भी देखें- नर्सरी से लाकर पौधों को गमले में लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।