आज के समय में हम सभी अपने घर में प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। प्लांट्स घर में हरियाली लेकर आते हैं और साथ ही साथ पॉजिटिव माहौल भी बनाते हैं। जिन लोगों को गार्डनिंग करना अच्छा लगता है, वे अक्सर नर्सरी से पौधे खरीदते हैं या फिर उन्हें ऑनलाइन खरीदने का चलन भी काफी बढ़ गया है।
नर्सरी से आप कई तरह के पौधे कम दाम में खरीदकर ला सकते हैं। हालांकि, जब आप इन नए पौधों को अपने घर के गमले में लगाते हैं तो आपको थोड़ा सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। अगर नए पौधे को गमले में सही तरह से ट्रांसप्लांट ना किया जाए तो इससे पौधे के मरने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यह भी हो सकता है कि पौधे को गमले में लगाने के बाद उसकी ग्रोथ ना हो और वह कुछ ही समय में सूखने लग जाए। हो सकता है कि आपने भी ऐसी ही स्थिति का सामना कभी ना कभी किया हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आपको अपने नर्सरी से लाए पौधे को प्लांट में लगाना चाहिए-
कई बार ऐसा भी होता है कि हमें पौधों की सही जानकारी नहीं होती है और हम संक्रमित पौधे नर्सरी से ले आते हैं। ऐसे में जब उन पौधों को गमले में लगाया जाता है तो इससे वह ग्रोथ नहीं कर सकते हैं। इसलिए, जब भी आप नर्सरी से पौधे खरीदने जाएं तो पहले थोड़ी रिसर्च कर लें। आप जिस पौधे को खरीदना चाहते हैं, उससे जुड़ी जानकारी ऑनलाइन अच्छी तरह पढ़ लें।
इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स
नर्सरी से लाए हुए पौधे को गमले में रोपित करते हुए आपको समय का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। कभी भी बहुत अधिक गर्मी या ठंड के दौरान पौधे को रोपित नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, आप इस बात का भी ख्याल रखें कि नर्सरी से पौधे लाने के तुरंत बाद उसे तुरंत ही रोपित ना करें। हमेशा ध्यान रखें कि आप कम से कम पौधे को 3 से 4 दिन तक किसी छायादार स्थान पर रखें। इससे पौधे को वातावरण में एडजस्ट करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, पौधे को रोपित करने के लिए शाम का समय सबसे अच्छा माना जाता है।
पौधे को रोपित करने से पहले आपको पौधे को उसके वर्तमान कंटेनर में अच्छी तरह से पानी दें। यह छोटा सा स्टेप जड़ों के आसपास की मिट्टी को ढीला करने में मदद करता है और इससे प्लांट को ट्रांसप्लांट शॉक का सामना भी नहीं करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे
नर्सरी से लाए पौधे को ट्रांसप्लांट करते हुए उसे सही तरह से निकालना बेहद ही जरूरी है। आप मिट्टी और जड़ों को ढीला करने के लिए नर्सरी कंटेनर के किनारों को धीरे से टैप करें। कभी भी उसे एकदम से जोर से खींचकर ना निकालें। ध्यान दें कि आप पौधे को उसे बेस से पकड़ें, तने से नहीं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।