herzindagi
What is the best mulch to prevent weeds from growing

Gardening tips: पौधों के लिए फायदेमंद है पुराना अखबार, ऐसे करें इस्तेमाल

हम सभी अखबार का इस्तेमाल खासतौर से पढ़ने के लिए करते हैं और इसके बाद इसे इधर-उधर फेक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका यूज गार्डन में कर सकते हैं। जानिए कैसे
Editorial
Updated:- 2024-01-11, 12:22 IST

हम सभी देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए अखबार खरीदते हैं। रोजाना नया न्यूज पेपर आने की वजह से पहले आना वाला पेपर पुराना होता है। इसी तरह घर पर एक-दो महीने में ढेर सारे पेपर इकट्ठा होते हैं। अक्सर मम्मियां इन पुराने पेपर को रैक पर बिछाने में इस्तेमाल करती हैं और ज्यादा पेपर होने पर कबाड़ी के हाथों बेच देती हैं। ऐसे में आज हम आपको यहां अखबार के ऐसे फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके गार्डन को हरा-भरा रख सकता है। 

गार्डन के लिए वरदान (How to use newspaper for Garden)

घर के आंगन में लगे पौधे की खूबसूरती देखते बनती है। इस खूबसूरती के पौधों की सही देखभाल बहुत जरूरी होती है। वैसे इसके खराब होने के बहुत सारे कारण हैं, लेकिन कुछ वजह हमारी देखभाल से जुड़े होते हैं। आपको बता दें कि आप कुछ चीजों को अखबार की मदद से रोक सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे

न्यूज पेपर से करें मल्चिंग (Use Of Newspaper For Mulching Of Plants)

Use Of Newspaper For Mulching

मिट्टी के टेंपरेचर को मेंटेन करने के लिए मल्चिंग का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि आप पेपर की मदद से बिना खर्च के मल्चिंग कर सकती हैं। इसके लिए आपको न्यूज पेपर के छोटे-छोटे टुकड़े करके पौधों की जड़ों के आस-पास डालना होता है।

इसे भी पढ़े- इन आसान तरीकों से कार पर लगे डेंट को हेयर ड्रायर की मदद से हटाएं

कम्पोस्ट की गुणवत्ता (News Paper is Helpful For Compost Bin )

News Paper is Helpful For Compost Bin

न्यूज पेपर में कार्बन और नाइट्रोजन स्त्रोत पाये जाते हैं। ये दोनों पोषक तत्व पौधों को बढ़ाने में मदद करते हैं। ऐसे में आप कम्पोस्ट(एल्युमीनियम फॉयल) की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए अखबार कर इस्तेमाल करें। इसके लिए आप पेपर को फाड़ कर कम्पोस्ट तैयार करते वक्त मिला दें या फिर कम्पोस्ट कंटेनर की तली में बिछा दें।

ठंड से करता है बचाव (News Paper is Helpful For winter)

हर समय में अलग-अलग किस्म के पौधे ग्रो करते हैं। कुछ पौधे ठंड के मौसम में अच्छे से बढ़ते हैं तो वहीं कुछ पौधे अधिक ठंड में खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप पौधों को बचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। विंटर सीजन में प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए इसका यूज कर सकती हैं। इसके लिए आपको रात के समय प्लांट को पेपर की मदद से ढक दें और दिन के समय इसे प्लांट से हटा दें। 

इसे भी पढ़े- पॉप्सिकल स्टिक और कार्डबोर्ड की मदद से इस तरह बनाएं फोटो फ्रेम

खरपतवार को करता है कम ( News Paper is Helpful For Weed Control in Garden)

पौधों के बीच में खरपतवार उग आते हैं, जो जहरीले होने के कारण कई बार प्लांट को  खत्म कर देते हैं। ऐसे में अपने गार्डन को सुरक्षित रखने के लिए आप पॉट और पेड़-पौधों के आस-पास न्यूज पेपर (अखबार से बनाएं टोकरी) को बिछाकर इसे गीली घास से ढक दें। ऐसा करने से खरपतवार जम नहीं पाते हैं और प्लांट बच जाते हैं।

सीड जर्मिनेशन में सहायक (News Paper is Helpful in Seed Germination)

News Paper is Helpful in Seed Germination

न्यूज पेपर की मदद से आप कीड़े- मकौड़ों को भी दूर रख सकती हैं। इसके लिए आपको अपने गार्डन में अखबार को बिछाना पड़ेगा। इसके अलावा आप सीड जर्मिनेशन प्रोसेस में भी अखाबर का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि यह नमी को देर तक बरकरार रखता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।