How To Kill Ants: आपने नोटिस किया होगा कि किचन के किसी कोने में एक आधी चींटी दिखे, तो उसके पीछे लंबी कतार जरूर होगी। खाने के कण इधर-उधर गिरते ही रहते हैं और ऐसे में घर में चींटियां होना बड़ा आम है। कई सारी चींटियां आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं, लेकिन उनसे बैक्टीरिया पनपने का खतरा जरूर रहता है। लाल चींटियां काट लें तो त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ सकते हैं। बड़ी काली चींटियां जिन्हें कारपेंटर चींटी बोला जाता है, वो लकड़ी के दरवाजों को खराब करती हैं।
घर से चींटियों को भगाने और खत्म करने के कई सारे तरीके हैं। कुछ लोग केमिकल्स की मदद लेते हैं, तो कुछ विनेगर और बोरिक एसिड का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको 1 ऐसा सॉल्यूशन बताने जा रहे हैं जो चींटियों को तुरंत खत्म करेगा। इतना ही नहीं, लंबे समय तक बिना सफाई के उस जगह पर फिर चींटियां नहीं लगेंगी।
आज हम जो सॉल्यूशन आपको बताएंगे वो कुल 4 चीजों से मिलकर बन सकता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। 4-5 कपूर की गोलियां, एंटीसेप्टिक लिक्विड, बोरिक एसिड, सफेद विनेगर और गर्म पानी की आवश्यकता होगी। इस घोल को तैयार करके आप आगे के लिए भी रख सकती हैं और घर की सफाई के लिए यह अच्छे से काम आएगा।
इसे भी पढ़ें: घर से चींटियों को भगाने में ये 1 उपाय करेगा मदद, जानिए कैसे
इसे भी पढ़ें: इन घरेलू उपायों से घर में मौजूद सभी तरह की चीटियों को भगाएं
नींबू एक प्रभावी क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है, इसलिए आप जब भी किचन की सफाई करें इसका इस्तेमाल करें। गर्म पानी में नींबू की बूंदें डालकर गीले कपड़े से पूरी जगह पोंछ लें। आपको किचन में चींटियांं दोबारा दिखाई नहीं देंगी।
अब आप भी हमारा बताया गया पेस्ट कंट्रोल सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें। इससे सिर्फ चींटियां ही नहीं, बल्कि अन्य कीड़े-मकोड़े भी दूर होंगे। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।