Pest Control: घर में नहीं दिखेगी एक भी चींटी, घर पर बने इस नुस्खे की लें मदद

Kill Ants: इन दिनों क्या आपको भी घर के कोनों में चींटियां दिखाई दे रही हैं। कहीं पर खाना गिरे, तो उस जगह पर तुरंत चींटियां लग जाती हैं। घर पर बनाए गए इस सॉल्यूशन से आपको एक भी चींटी का नाम-ओ-निशान नहीं दिखेगा। 

homemade solution to kill ants

How To Kill Ants: आपने नोटिस किया होगा कि किचन के किसी कोने में एक आधी चींटी दिखे, तो उसके पीछे लंबी कतार जरूर होगी। खाने के कण इधर-उधर गिरते ही रहते हैं और ऐसे में घर में चींटियां होना बड़ा आम है। कई सारी चींटियां आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं, लेकिन उनसे बैक्टीरिया पनपने का खतरा जरूर रहता है। लाल चींटियां काट लें तो त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ सकते हैं। बड़ी काली चींटियां जिन्हें कारपेंटर चींटी बोला जाता है, वो लकड़ी के दरवाजों को खराब करती हैं।

घर से चींटियों को भगाने और खत्म करने के कई सारे तरीके हैं। कुछ लोग केमिकल्स की मदद लेते हैं, तो कुछ विनेगर और बोरिक एसिड का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको 1 ऐसा सॉल्यूशन बताने जा रहे हैं जो चींटियों को तुरंत खत्म करेगा। इतना ही नहीं, लंबे समय तक बिना सफाई के उस जगह पर फिर चींटियां नहीं लगेंगी।

क्या है घर पर बना यह सॉल्यूशन? (Homemade Cleaner to Kill Ants)

homemade cleaner to kill ants

आज हम जो सॉल्यूशन आपको बताएंगे वो कुल 4 चीजों से मिलकर बन सकता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। 4-5 कपूर की गोलियां, एंटीसेप्टिक लिक्विड, बोरिक एसिड, सफेद विनेगर और गर्म पानी की आवश्यकता होगी। इस घोल को तैयार करके आप आगे के लिए भी रख सकती हैं और घर की सफाई के लिए यह अच्छे से काम आएगा।

इसे भी पढ़ें: घर से चींटियों को भगाने में ये 1 उपाय करेगा मदद, जानिए कैसे

चींटियों को मारने के लिए कैसे बनाएं सॉल्यूशन (How to Make Pest Control Solution at Home)

  • इसके लिए सबसे पहले 4-5 कपूर की गोलियों को ले लें। उन्हें एक पेपर में लपेटकर अच्छी तरह से कूट लें।
  • एक कंटेनर में 1 कप गर्म पानी डालें और उसमें कपूर की गोलियां (कपूर के इस्तेमाल) डालकर मिला लें।
  • अब इस घोल में 2 बड़े चम्मच एंटीसेप्टिक लिक्विड और विनगेर डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • आखिर में 2 बड़े चम्मच बोरिक एसिड डालकर लिक्विड को तैयार कर लें। आप इसे किसी स्प्रे बोतल में ट्रांसफर कर सकते हैं या इसे किसी बोतल में डालकर रख लें।

सफेद फिनाइल से बनाएं चींटियों को मारने वाला सॉल्यूशन (Use White Phenyl to Kill Ants)

cleaner to get rid of ants

  • एक पेपर में चार कपूर की गोलियों को कूट लें।
  • इसके बाद एक कंटेनर में गर्म पानी और कपूर का चूरा डालकर मिला लें।
  • इसमें बोरिक एसिड, विनगेर और 1 बड़ा चम्मच फिनाइल डालकर मिलाएं और एक बोतल में स्टोर कर लें।

चींटियों को मारने वाले इस सॉल्यूशन का उपयोग कैसे करें (How to Use Pest Control Solution)

  • घर के जिस भी कोने में चींटियां नजर आएं, वहां इस सॉल्यूशन को स्प्रे कर दें। चींटियां तुरंत मरने लगेंगी।
  • दूसरा तरीका है कि आप जब भी घर की सफाई करें, तो इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें। पोछा लगाने वाले कपड़े में इसे डालकर फर्श की सफाई करें।
  • आप जब फर्श की छत या फर्श की धुलाई करते हैं, तब भी पानी में इस सॉल्यूशन को डाला जा सकता है।

चींटियों को भगाने के लिए ये तरीके भी आएंगे काम (What Smell Can Keep Ants Away)

  • कपूर, बोरिक एसिड, विनेगर, फिनाइल जैसी चीजों का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, क्योंकि इन चीजों की गंध से चींटियां दूर भागती हैं। इसके अलावा ऐसे कई उपाय हैं, जो चींटियों को तुरंत भगाने के काम आ सकते हैं-
  • कॉर्नस्टार्च की मदद से भी चींटियों से छुटकारा पाया जा सकता है। जब भी आप चींटियों की कतार कहीं पर देखें, वहां कॉर्नस्टार्च छिड़क लें। इससे चींटियांं तुरंत मर जाएंगी। इसके बाद गर्म पानी से उस जगह को साफ कर लें।
  • नीम का तेल एक प्रभावी रिपेलेंट की तरह काम करता है। इसे पानी में मिलाकर आप किचन स्लैब और फर्श में पोछा लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, जहां चींटियांं ज्यादा लगती हैं, वहां यह तेल डालकर कुछ देर छोड़ दें और फिर साफ कर लें।

नींबू एक प्रभावी क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है, इसलिए आप जब भी किचन की सफाई करें इसका इस्तेमाल करें। गर्म पानी में नींबू की बूंदें डालकर गीले कपड़े से पूरी जगह पोंछ लें। आपको किचन में चींटियांं दोबारा दिखाई नहीं देंगी।

अब आप भी हमारा बताया गया पेस्ट कंट्रोल सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें। इससे सिर्फ चींटियां ही नहीं, बल्कि अन्य कीड़े-मकोड़े भी दूर होंगे। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP