herzindagi
get rid of ants from home

घर से चींटियों को भगाने में ये 1 उपाय करेगा मदद, जानिए कैसे

<span style="font-size: 10px;">How to Get Rid of Ants: इस आर्टिकल में जानें चींटियों को भगाने के शानदार उपाय। इस उपाय से हर तरह की चींटी भाग जाती है।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-09-23, 12:22 IST

How to Get Rid of Ants: साफ-सफाई करने के बावजूद भी घर में कीड़े-मकोड़े आ ही जाते हैं। खासकर बारिश के मौसम में लोग चींटी आदि से बहुत परेशान होते हैं। रसोई के डिब्बों से लेकर कमरों की दीवारों तक, घर के हर हिस्से में धीरे-धीरे चीटियां फैलती जाती हैं।

ऐसे में लोग चींटियों को भगाने के लिए कई उपाय अपनाते हैं लेकिन फिर भी कुछ फायदा नहीं होता है। दरअसल चींटी आकार में बहुत छोटी होती है। ऐसे में वहघर के उन हिस्सों में भी छुप जाती है जहां आपकी नजर नहीं जाती है।

यही कारण है कि हम आज आपके लिए चींटियों को भगाने का एक जबरदस्त उपाय लेकर आए हैं। इसकी मदद से चींटी झट से गायब हो जाएगी।

चीनी की मदद से भगाएं चींटियां

View this post on Instagram

A post shared by Home Hacks (@homehacksco)

क्या चीनी? आप सोच रहे होंगे कि चींटियों को उसी चीज से कैसे भगाया जा सकता है जिसे वह पसंद करती है। बता दें ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए आपकोचाहिए-

  • बोरेक्स पाउडर
  • चीनी का पाउडर
  • पानी

आपको 1 कप पानी में लेकर उसमें 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 2 चम्मच चीनी डालनी है। अब पानी में दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं और एक कॉटन बॉल को पानी में डाल दें।

इसके बाद कॉटन बॉल को प्लेट में रखें और 1 से 2 चीनी और बोरेक्स पाउडर वाली पानी भी डाल दें। अब आप इस प्लेट को जहां भी रखेंगे सारी चींटियां प्लेटमें आ जाएंगी। यह तरीका हर तरह की चीटियों को भगाने में आपकी मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ेंःइन घरेलू उपायों से घर में मौजूद सभी तरह की चीटियों को भगाएं

कुछ और टिप्स

how to ged rid of ants

  • घर में चींटियों के आने के पीछे बहुत बड़ा कारण मीठी चीजें हैं। ऐसे में आप कोशिश करें कि खुले में या बिना ढक्कन वाले डिब्बों में मीठी चीजें ना रखें।
  • दालचीनी और लौंग को वहां रख दें जहां चींटी आती है। इस उपाय से भी चींटियां भाग जाती हैं।
  • फर्श पर घूमने वाली चींटियों को भगाने के लिए नींबू के रस और पानी से बना स्प्रे छिड़क दें।
  • एसेंशियल ऑयल छिड़क देने से भी चींटियां भाग जाती हैं।

इसे भी पढ़ेंः गुड़हल के पौधे में लग जाएं सफ़ेद कीड़े तो ये 3 ट्रिक्स आएंगे काम

उम्मीद है इन ट्रिक्स की मदद से आपके घर की चींटियां भाग जाएंगी। अगर आप घर के कीड़े-मकोड़ों से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।