How to Get Rid of Ants: साफ-सफाई करने के बावजूद भी घर में कीड़े-मकोड़े आ ही जाते हैं। खासकर बारिश के मौसम में लोग चींटी आदि से बहुत परेशान होते हैं। रसोई के डिब्बों से लेकर कमरों की दीवारों तक, घर के हर हिस्से में धीरे-धीरे चीटियां फैलती जाती हैं।
ऐसे में लोग चींटियों को भगाने के लिए कई उपाय अपनाते हैं लेकिन फिर भी कुछ फायदा नहीं होता है। दरअसल चींटी आकार में बहुत छोटी होती है। ऐसे में वहघर के उन हिस्सों में भी छुप जाती है जहां आपकी नजर नहीं जाती है।
यही कारण है कि हम आज आपके लिए चींटियों को भगाने का एक जबरदस्त उपाय लेकर आए हैं। इसकी मदद से चींटी झट से गायब हो जाएगी।
चीनी की मदद से भगाएं चींटियां
View this post on Instagram
क्या चीनी? आप सोच रहे होंगे कि चींटियों को उसी चीज से कैसे भगाया जा सकता है जिसे वह पसंद करती है। बता दें ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए आपकोचाहिए-
- बोरेक्स पाउडर
- चीनी का पाउडर
- पानी
आपको 1 कप पानी में लेकर उसमें 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 2 चम्मच चीनी डालनी है। अब पानी में दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं और एक कॉटन बॉल को पानी में डाल दें।
इसके बाद कॉटन बॉल को प्लेट में रखें और 1 से 2 चीनी और बोरेक्स पाउडर वाली पानी भी डाल दें। अब आप इस प्लेट को जहां भी रखेंगे सारी चींटियां प्लेटमें आ जाएंगी। यह तरीका हर तरह की चीटियों को भगाने में आपकी मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ेंःइन घरेलू उपायों से घर में मौजूद सभी तरह की चीटियों को भगाएं
कुछ और टिप्स
- घर में चींटियों के आने के पीछे बहुत बड़ा कारण मीठी चीजें हैं। ऐसे में आप कोशिश करें कि खुले में या बिना ढक्कन वाले डिब्बों में मीठी चीजें ना रखें।
- दालचीनी और लौंग को वहां रख दें जहां चींटी आती है। इस उपाय से भी चींटियां भाग जाती हैं।
- फर्श पर घूमने वाली चींटियों को भगाने के लिए नींबू के रस और पानी से बना स्प्रे छिड़क दें।
- एसेंशियल ऑयल छिड़क देने से भी चींटियां भाग जाती हैं।
उम्मीद है इन ट्रिक्स की मदद से आपके घर की चींटियां भाग जाएंगी। अगर आप घर के कीड़े-मकोड़ों से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों