herzindagi
uses of borax powder for insects

बोरेक्स पाउडर का इस तरह करें इस्तेमाल, नहीं आएंगे घर में कीड़े

इस लेख को पढ़ने के बाद बोरेक्स पाउडर को एक नहीं बल्कि कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?  
Editorial
Updated:- 2022-08-30, 17:38 IST

Uses Of Borax Powder: घर से लेकर गार्डन में लगने वाले कीड़ों को भगाने के लिए अनेकों चीजें घर में मौजूद रहती हैं। जैसे-बेकिंग सोडा, सिरका या अन्य कीटनाशक स्प्रे। इसी तरह बोरेक्स एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से घर के कई मुश्किल कामों को भी आसान बनाया जा सकता है।

बोरेक्स जिसे कई लोग सुहागा के नाम से भी जानते हैं। बोरेक्स का इस्तेमाल कई लोग घर की सफाई करने या फिर कपड़ों से दाग को निकालने में भी इस्तेमाल करते हैं।

इस लेख में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि कैसे बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से कीड़ों को घर, गार्डन आदि जगहों से दूर रख सकते हैं। आइए जानते हैं।

मौसमी कीड़ों को पौधे से रखें दूर

borax powder for plant insects

अगर पौधे पर लगने वाले कीड़ों से आप अधिक परेशान रहते हैं तो बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से उन्हें दूर भगा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बरसाती कीड़े भी पौधे से दूर रहेंगे। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए 1 लीटर पानी में 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें एक चम्मच नींबू के रस को भी डालकर अच्छे से मिक्स करें और कुछ देर सेट होने के लिए छोड़ दें।
  • लगभग 10 मिनट सेट होने के बाद मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों के ऊपर अच्छे से छिड़काव करें।
  • इस प्रक्रिया को सप्ताह में 2-3 बार ज़रूर करें। इससे पौधे पर कभी की कीड़े नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:घर में चूहों का फैला है आतंक तो इन घरेलू नुस्खों से छुटकारा पाएं

ड्रेन फ्लाई की समस्या करें दूर

borax powder for drain fly insects

ड्रेन फ्लाई की समस्या लगभग हर घर में होती है। कई बात ड्रेन फ्लाई भोजन पर बैठ जाते हैं जिसे बाद भोजन को खाने का मन नहीं करता है। यह सिर्फ किचन सिंक ही नहीं बल्कि बाथरूम सिंक के ऊपर भी लगते हैं। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • सबसे पहले 3-4 कप पानी को गुनगुना कर लें।
  • अब इस गुनगुने पानी में 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • इसके बाद बोरेक्स मिश्रण को सिंक के ऊपर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • लगभग 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें।
  • इस टिप्स को आप सप्ताह में 1-2 दो बार फॉलो कर सकते हैं।

नाली से कीड़ों को रखें दूर

borax powder for bathroom insects

नाली एक ऐसा स्थान है जहां से घर में अगर सबसे अधिक कीड़े प्रवेश करते हैं। खासकर, कॉकरोच, चीटियां, गोजार और कनखजूरा आदि कीड़े निकलते रहते हैं। ऐसे में बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से नाली से आने वाले कीड़ों को दूर भगा सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए 1 लीटर पानी में 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • अब इस मिश्रण को नाली के अंदर और आसपास की जगहों पर डालकर कुछ देर के लिए छड़ो दें।
  • आप चाहें के नाली के ऊपर बोरेक्स पाउडर का छिड़काव करके भी छोड़ सकते हैं।
  • इसकी तेज महक के चलते नाली में कभी कीड़े नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को 5 मिनट में साफ करता है ये घरेलू नुस्खा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।