घर की सफाई करना कोई नहीं भूलता है। खासकर घर की महिलाएं तो हर दिन सफाई करती हैं। लेकिन घर की सफाई के साथ-साथ घर के कुछ चीजों की सफाई भी बहुत ज़रूरी हैं। जैसे-स्विच बोर्ड।
समय-समय पर स्विच बोर्ड की सफाई नहीं करने पर हमेशा काला ही नज़र आता है। खासकर किचन का स्विच बोर्ड तो सबसे अधिक काला नज़र आता है, क्योंकि स्विच बोर्ड को साफ करने से कई लोग डरते भी हैं।
इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को आप आसानी से चमका सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
स्विच बोर्ड साफ करने से पहले करें ये काम
स्विच बोर्ड को साफ करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन, सफाई से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूत है। जैसे-स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले पॉवर को ऑफ ज़रूर करें।
पॉवर ऑफ़ करने के बाद घर के अन्य सदस्यों को इसके बारे में ज़रूर जानकारी दें। अगर सफाई के समय कोई गलती से भी पॉवर ऑन कर देता है तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसलिए इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें:इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
नींबू का रस करें इस्तेमाल
किचन में मौजूद स्विच बर्ड पर तेल, सब्जी, मसाला आदि चीजों के गंदे से गंदे दाग को आसानी से साफ करने लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, सफाई के लिए आपको नींबू के रस के साथ-साथ बेकिंग सोडा की भी ज़रूरत पड़ सकती हैं। स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक बाउल में 4-5 चम्मच नींबू का रस डालें।
- अब इसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर एक लेप तैयार कर लीजिए।
- आप चाहें तो इस लेप में 1 चम्मच नमक को भी डालकर मिक्स कर सकते हैं।
- लेप तैयार करने के बाद स्विच बोर्ड पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या पुराने टूथब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
- साफ करने के बाद फ्रेश कपड़े से पोंछ लें।
- नोट: सफाई के समय जितना कम पानी इस्तेमाल करेंगे उतना ही सही रहेगा
नींबू का रस और चूना का करें इस्तेमाल
एकदम काले हो गए स्विच बोर्ड को चमकाने के लिए नींबू का रस और चूना का उपयोग करना भी एक बेस्ट उपाय हो सकता है। अगर घर में चूना नहीं है तो आप बाहर से 5-10 रुपये का खरीद सकते हैं। स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले एक बाउल में 1-2 नींबू को अच्छे से निचोड़ लीजिए।
- अब नींबू के रस में चूना को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद इस मिश्रण को स्विच बोर्ड पर लगाकर कुछ देर के लिए छड़ो दें।
- लगभग 5 मिनट बाद सैंडपेपर या क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।(नल से जंग हटाने के उपाय)
- नोट: नींबू का रस और चूना का मिश्रण तेल, मसाला, सब्जी आदि के दाग-धब्बों के क्रिस्टल को सक्रिय और नरम करता है, जिससे चलते दाग आसानी से छुट जाते हैं।
सफाई के बाद रखें इन बातों का ध्यान
- जिस तरह स्विच बोर्ड की सफाई से पहले कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत थी, ठीक उसी तरह सफाई के बाद भी आपको ध्यान देने की ज़रूरत है। सफाई करने के बाद लगभग 30 तक स्विच को हवा लगने दें।
- इन 30 मिनट के अंदर एक से दो बार यह ज़रूर चेक करें कि बोर्ड के अंदर पानी का कोई अंश तो नहीं मौजूद है। जब लगे की पानी का कोई अंश नहीं है तो आप पॉवर को ऑन करके सकते हैं।
- नोट: सफाई के समय हाथों में ग्लव्स और पैरों में चप्पल ज़रूर पहने।(गैस स्टोव के अंदर जम गंदगी को कैसे साफ करें)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@i.pinimg,hz)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों