गैस स्टोव किचन के सबसे जरूरी सामानों में से एक है, जिसका इस्तेमाल महिलाएं लगभग पूरे दिन किसी न किसी चीज को बनाने के लिए करती हैं। इसलिए महिलाएं गैस स्टोव की क्लीनिंग पर ज्यादा फोकस करती हैं। हालांकि, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपकी गैस ऊपर से तो एकदम साफ होती है लेकिन इसके अंदर काफी गंदगी जमा हो जाती है। गैस स्टोव के अंदर गंदगी जमने के कारण कई परेशानियां पैदा होने लगती हैं जैसे कई गैस स्टोव हल्के जलते हैं, तो कई स्टोव जलते-जलते बीच में बंद हो जाते हैं।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो आपको बता दें कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार खाना बनाते समय गैस स्टोव के अंदर खाना गिर जाता है। अधिक समय तक साफ नहीं करने की वजह से गैस स्टोव के अंदर खाना जम जाता है और फिर गैस ठीक से नहीं निकल पाती है। हालांकि, लगभग सभी घरों में रात में सोने से पहले महिलाएं गैस स्टोव को साफ करती हैं। मगर यह क्लीनिंग केवल गैस स्टोव की बॉडी की होती है। क्योंकि गैस बर्नर और स्टोव के अंदर के हिस्से को हर दिन साफ करना आसान काम नहीं है। लेकिन आप परेशान न हो क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसकी सहायता से आप गैस स्टोव के अंदर तक की सफाई कर सकती हैं।
गैस स्टोव को करें चेक
आप गैस स्टोव को खोलकर डीप क्लीन करने में बहुत अधिक समय नष्ट नहीं करना चाहेंगी। ऐसे में आपको अपने गैस स्टोव को अच्छी तरह चेक करना होगा, जिससे आप इस बात का पता लगा पाए कि गंदगी कितनी है? क्योंकि हो सकता है कि गैस स्टोव ऊपरी हिस्से पर गंदगी जमी हुई हो। इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले गंदगी की तलाश करें। ऐसा करने के बाद आपके लिए गैस स्टोव को साफ करना काफी आसान हो जाएगा।
गैस स्टोव को खोलकर करें क्लीन
अक्सर महिलाएं खाना बनाते समय या फिर दूध उबालते समय उसे उबाल देती हैं। इसकी वजह से चूल्हे पर गंदगी जम जाती है और गैस कम जलने लगती है। (इस तरह से कम खर्च होगी कुकिंग गैस) लंबे समय तक इसकी सफाई न करने से जंग भी लग जाता है और स्टोव के सूराख जाम होने लगते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसके नट बोल्ट खोलकर स्टोव को निकाल लें और साफ कपड़े से इसकी सफाई करें। फिर बोल्ट को कस दें।
साफ करने का तरीका
- सबसे पहले गैस को पीछे से बंद कर दें।
- निर्देशों के अनुसार गैस स्टोव को सावधानीपूर्वक निकाल दें।
- फिर इस पर डिटर्जेंट लगाकर नल के नीचे धो लें।
- यदि गंदगी तुरंत नहीं निकलती है, तो डिटर्जेंट, घरेलू केमिकल्स या कपड़े धोने के साबुन के साथ इसे गर्म पानी में भिगो दें। फिर उन्हें एक सख्त स्पंज या पुराने टूथब्रश से धीरे से रगड़ें। फिर बहते पानी के नीचे साफ कर लें।
- पानी को सूखने दें और स्टोव को पोंछ दें।
- स्टोव के अन्य पैनल को धोएं, जहां आपको स्टोव लगानी हैं।
सफेद सिरका है उपयोगी
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिरका खाने के साथ साफ सफाई के भी काम आता है। इसको पानी के साथ मिलाकर स्प्रे तैयार करें और गैस स्टोव में स्प्रे करें। इसे कुछ मिनट तक गैस स्टोव के अंदर डला रहने दें और फिर टूथब्रश की सहायता से इसे साफ कर लें।
बेकिंग सोडा से क्लीन करें जंग
बेकिंग सोडा घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है। इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडाके साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह ज्यादा अच्छे से काम करेगा। इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गर्म करें और उसमें नींबू का रस मिक्स कर लें। अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें।
इसके बाद आप गैस स्टोव के अंदर लगे जंग को इस घोल की सहायता से साफ करें। इसके बाद टूथब्रश से स्टोव को साफ करें और आखिर में साफ पानी से धो लें। आपकी गैस स्टोव का सामान अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक आ जाएगी।
इस तरह साफ करें दाग
आप बर्तन धोने के साबुन और बेकिंग सोडा के मिश्रण से भी गैस स्टोव को साफकर सकती हैं। इसके लिए आपको बर्तन धोने वाले साबुन में बेकिंग सोडा घोल लें और इस लिक्विड में स्पंज को डुब कर पूरे गैस स्टोव के अंदर ये मिश्रण लगाएं और कुछ समय के लिए लगा हुआ छोड़ दें। बाद में गरम पानी से गैस स्टोव के सामान को साफ करें। इससे आपकी गैस बहुत अच्छे से चमक जाएगी।
गंदे बर्नर को ईनो से साफ करें
ईनो का इस्तेमाल आप कई पकवानों को बनाने में करती होंगी, मगर आपको बता दें कि ईनो बर्तनों की साफ-सफाई के लिए भी बहुत अच्छा विकल्प है। बाजार में यह आपको मात्र 8 रुपए में मिल जाएगा। इससे अगर आप गैस का बर्नर साफ करेंगी, तो आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-गैस स्टोव नॉब पर फंसी गंदगी को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
साफ करने का तरीका
- सबसे पहले आपको एक कटोरी में गरम पानी लेना है।
- इसके बाद आप पानी में नींबू का रस और ईनो डालें।
- ईनो को धीरे-धीरे डालें और कटोरी को 15 मिनट के लिए ढांक कर रख दें।
- अब जब आप 15 मिनट बाद बर्नर को देखेंगी तो वह लगभग साफ हो चुके होंगे।
- अगर थोड़ी बहुत कालिक लगी भी रह जाती हैं तो आप लिक्विड डिटर्जेंट को टूथ ब्रश में लगा कर उसे साफ कर लें।
- अगर आप हर 15 दिन में अपना गैस बर्नर साफ करती हैं तो आपको ब्रश से उसे साफ करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको यह किचन हैक्स अच्छे लगे हों तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। साथ ही इसी तरह के और भी रोचक और आसान किचन हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों