
किचन में जब हम काम करते हैं तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल चूल्हे का किया जाता है, लेकिन कभी-कभी गैस का चूल्हा नीली रोशनी की बजाय पीली या लाल रोशनी देने लगता है। वहीं, इसके कुछ छेद पूरी तरीके से अंदर हो जाते हैं। बता दें कि लोगों को लगता है कि सिलेंडर खत्म हो गया है या चूल्हा खराब हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। बर्गर के छेद में जमी गंदगी इसके पीछे की वजह होती है। ऐसे में एक खास घोल आपके बर्नर को सही करने में उपयोगी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि चूल्हा धीमा हो जाए तो इसे कैसे साफ करें। पढ़ते हैं आगे...
खाना बनाते समय दाल का उबालना, दूध का गिरना है या तेल के निशान बर्नर के जमकर बंद होने लगते हैं। ऐसे में यदि समय पर इसे साफ ना किया जाए तो यह सख्त हो जाते हैं, जिससे गैस का प्रभाव रुकने लगता है। यही कारण है कि बर्नर पूरी क्षमता से नहीं काम कर पाता और बर्तन भी काले होने लगते हैं।
-1767169737269.jpg)
इसकी सफाई करने के लिए आपके पास सफेद सिरका और बेकिंग सोडा होना बेहद जरूरी है। अब आप सबसे पहले कटोरी में गर्म पानी ले लें। आप इतनी गहरी कटोरी लें कि उसमें बर्नर पूरी तरीके से डूब जाए। अब उसमें दो बड़े चम्मच सफेद सिरके और थोड़ा बेकिंग सोडा व नमक को मिला लें। जैसे ही आप बेकिंग सोडा डालेंगे घोल में झाग उठने लगेंगे। अब आप गैस बंद कर दें। सावधानी से बर्नर को निकालें और उस घोल में डाल दें।
इसे भी पढ़ें - बाथरूम की टाइल्स के बीच जम गई है काली गंदगी? बस सेंधा नमक और साबुन का ये घोल चमका देगा फर्श
आप इसे कम से कम घोल के अंदर 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सिरका और बेकिंग सोडा का रिएक्शन बर्नर में जमी गंदगी को सोंखता है।

आप 20 मिनट के लिए बर्नर को बाहर निकालें। अब पुराने टूथब्रश या स्पंज की मदद से थोड़ा सा डिश लिक्विड ले लें अब बर्नर को अच्छी तरीके से रगड़ें। आप देखेंगे कि सारी काली गंदगी आसानी से बाहर निकल जाएगी।
अगर कुछ छेद अभी भी बंद हैं, तो एक पतली पिन या सुई की मदद से उन्हें धीरे से साफ करें।
साफ पानी से धोने के बाद बर्नर को धूप में या सूती कपड़े से अच्छी तरह सुखा लें। गीला बर्नर चूल्हे पर न रखें, वरना वह तुरंत नहीं जलेगा।
इसे भी पढ़ें - पंखा साफ करने से लेकर शेविंग क्रीम के कमाल तक, साल 2025 में गूगल पर छाए रहें ये Cleaning Hacks
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।