What Smell Do Mosquitoes Hate: बदलते मौसम के साथ ही घर में कीडे़-मकौड़ों को आतंक बढ़ जाता है। इसी तरह से मच्छर और मक्खियों का भी आतंक इस वक्त काफी बढ़ा हुआ है। मच्छरों ने तो रातों की नींद ही उड़ाई हुई है। मौसम के इस बदलाव के साथ मच्छरों की तादाद भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में वायरल बुखार के फैलने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। रात को मच्छर इतना परेशान करते हैं कि मच्छरदानी लगाने तक की नौबत आ जाती है। कई बार तो मच्छरदानी में भी मच्छर घुस जाते हैं।
अगर आप बाजार वाले सारे केमिकल्स यूज करके भी थक चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी आपको मच्छरों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है, तो आप एक वायरल हैक की मदद ले सकते हैं। केवल 5 रुपये के खर्च में आपको मच्छर से लेकर मक्खी तक सभी कीड़ों से राहत मिल सकती है। आइए जानें, मच्छर-मक्खी कैसे भगाएं?
यह भी देखें- मच्छरों को भगाने में काम आएगी 5 रुपये वाली यह ट्रिक...बिना केमिकल के इन छिलकों से होगा सफाया
अगर आप मच्छर मक्खी से तंग आ चुके हैं, तो उन्हें भगाने के लिए आपको जरूरत है एक प्याज की। इसके लिए प्याज को छीलकर उसके ऊपरी हिस्सा को कट कर लें। इसे बीच से खोखला कर लें। प्यार को आपको इस तरह से काटना है कि आप उसे एक दीपक की तरह इस्तेमाल कर पाएं। इसमें तेल और बाकी चीजें भरने के लिए जगह बना लें। अब इसमें 1 चम्मच सरसों का तेल डालें। ऊपर से 3-4 कपूर की गोलियां और लौंग भी डाल लें। लास्ट में इसमें रूई की एक बत्ती लगा दें।
प्याज वाले देसी नुस्खे से मच्छरों को भगाने के लिए तैयार किए हुए मिश्रण में लगी बत्ती को जला लें। अब इसे कमरे के किसी सेफ हिस्से में किसी स्टील या चीनी मिट्टी की प्लेट पर रख दें। इसका धुआं जैसे-जैसे कमरे में फैलेगा, सारे मच्छर और मक्खी घर से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे। अगर आपका घर बड़ा है, तो आप इसे प्लेट में रखकर पूरे घर में इसका धुआं भी फैला सकते हैं।
यह भी देखें- सर्दी जाते ही मच्छरों ने उड़ा रखी है रातों की नींद, भगाने में बहुत काम आएगा बिना केमिकल वाला यह एक ट्रिक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Canva
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।