How Do You Kill Ants in Plants: गर्मियां शुरू होते ही चींटियों का आंतक बढ़ने लगता है। चींटियां केवल घर में ही नहीं बल्कि गार्डन पर भी हमला कर सकती हैं। घर से चींटियों को निकालना आसान होता है, लेकिन पौधों से इन्हें भगाना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार पौधों में चींटियां लग जाती हैं, जो उन्हें खराब कर देते हैं। इससे पौधे की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है और उनकी ग्रोथ भी रुक जाती है।
अक्सर लोग गार्डन से चींटियां भगाने के लिए हार्ड केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका पौधों पर बुरा असर भी पड़ सकता है। जड़ों और टहनियों पर ही चींटियां सबसे ज्यादा अटैक करती हैं। आप माली की बताई सीक्रेट ट्रिक की मदद से आप चींटियों को पौधों से भगा सकते हैं। आइए जानें, पौधों से चींटियों को कैसे भगाएं?
यह भी देखें- पौधों की जड़ों और टहनियों पर चीटियों ने बना लिया घर? इस देसी नुस्खे से बोले बाय-बाय
चींटी भगाने वाला लिक्विड बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में 5 ग्राम बेकिंग सोडा लेना है। इसमें 5ml नीम का तेल और लिक्विड सोप मिक्स कर लें। इनसे थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका एक पतला लिक्विड तैयार कर लें। आप चाहें, तो इसमें हैंडवॉश भी मिला सकते हैं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद आपका चींटी भगाने वाला लिक्विड बनकर तैयार हो जाएगा। इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
पौधों पर इस स्प्रे का इस्तेमाल करने से पहले आपको तापमान का ख्याल रखना होगा। इसे हमेशा कम तापमान पर ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसे आप सुबह की कम धूप से लेकर शाम के वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। मिट्टी की नमी की भी जांच करें। जब पौधे में नमी हो, तभी इस स्प्रे का इस्तेमाल करें। जहां भी चींटियां सबसे ज्यादा हैं, उन जगहों पर इसे स्प्रे कर लें।
यह भी देखें- गार्डन से चींटियों को भगाने के लिए लगाएं ये पौधे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Canva
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।