herzindagi
How to stop ants from eating sugar

Fastest Way to Remove Ants From Sugar: चीनी के डिब्बे में दाने से ज्यादा दिखने लगी हैं चीटियां, अपनाएं ये 3 देसी नुस्खे; फेंकने की नहीं पड़ेगी जरूरत

How to remove ants from sugar container: क्या आपने गलती से चीनी का डिब्बा खुला छोड़ दिया है, तो यकीनन अब इसमें दाने से ज्यादा चीटियां घूमती हुई नजर आ रही होंगे। अगर आपके चीनी कंटेनर का भी कुछ ऐसा हाल है, तो नीचे बताए गए तरीके से इन्हें बाहर निकाल सकती हैं-
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 23:07 IST

Chini Ke Dibbe Se Chiti Nikalane Ke tarike: चाय बनाना हो या कोई और मीठी चीज इसके लिए हम सभी आमतौर पर चीनी का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में अगर गलती से कहीं चीनी का दाना गिर जाए, तो चीटियों की फौज घूमती हुई नजर आ जाती हैं। इस समस्या से बचने के लिए मम्मियां अक्सर चीनी के डिब्बे को टाइट बंद करती हैं ताकि चीटियां अंदर न घुस पाए। पर कई बार ऐसा होता है कि चाहे कितनी भी कोशिश कर लोग चीटियां अपना रास्ता डिब्बे में घुसने का बना लेती हैं। ज्यादा चीनी से इन्हें निकालना अक्सर सिर दर्द वाला काम लगता हैं। चींटियों को हटाने के लिए अमूमन लोग इसे कपड़े या थाली पर फैला देते हैं, जब चींटी निकल जाती हैं, तो उसे छानकर डिब्बे में भर देते हैं। लेकिन चीनी अगर गीली और चीटियां ज्यादा हो, तो आसानी से न निकलने पर लोग परेशान होकर इसे फेंक देते हैं। कहने को यह समस्या बेहद आम है। लेकिन इससे छुटकारा पाना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है। पर आपको बता दें कि अगर आप कुछ आसान उपाय और बातों का ध्यान देती हैं, तो न केवल चींटियों को आसानी से बाहर निकल सकती है बल्कि दोबारा चीटियां उसमें घुसने का नाम नहीं लेंगी।

इस लेख में आज हम आपको 3 ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चीनी के डिब्बे से चींटियों को बिना किसी मेहनत के चुटकी में भगा सकती हैं-

चीनी से चींटी कैसे निकालें? (Tricks to Remove Ants from Sugar Jar)

how to remove ants from sugar jar naturally

हम सभी रसोई घर का राशन इकट्ठा खरीद कर लाते हैं। इसमें शामिल चीनी हम सभी ज्यादा खरीद कर लाते हैं क्योंकि इसका अधिक मात्रा में इस्तेमाल होता है। अब ऐसे में अगर इसमें चीटियां चली जाए, तो काम बढ़ जाता है। ऐसे में आप इसमें से हटाने के लिए आप लौंग वाला तरीका अपना सकती हैं। नीचे देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-

इसे भी पढ़ें-  बारिश में लाल चीटियां ने बिल से निकलकर किचन में बना लिया है ठिकाना, यह 1 जादुई नुस्खा करेगा नौ-दो ग्यारह

लौंग और धूप वाला तरीका

What is the best thing to use to kill sugar ants

  • चीनी से चींटी निकालने के लिए सबसे पहले चीनी तो बड़ी थाली या कपड़े पर फैलाएं।
  • अब इसे 10-15 धूप में रखकर छोड़ दें।
  • इसके बाद इसमें 5-6 लौंग की कलियां डालकर चलाएं।
  • लौंग की तेज महक और धूप चीटियों को बाहर निकालने में मदद करेगा।

दालचीनी लकड़ी वाला हैक

चीनी से चीटियों को भगाने के लिए आप गरम मसाले में रखी दालचीनी का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे करें इस्तेमाल-

  • सबसे पहले चीनी को निकालकर एक थाली में डालकर फैलाएं।
  • अब इसमें दालचीनी लकड़ी के 4-5 टुकड़े करके डालें।
  • कुछ ही देर बाद आप देखेंगी कि चीटियां नौ दो ग्यारह हो गई हैं।
  • इसके बाद आप चाहें तो इस दालचीनी के टुकड़े को कपड़े में बांधकर चीनी के कंटेनर में डाल सकती हैं।

गर्म पानी वाला तरीका आ सकता है काम

Tricks to remove ants from sugar jar home remedies

अगर आप चीनी से चींटी को निकालने के लिए आसान और कम झंझट वाला तरीका अपनाना चाहती हैं, तो गर्म पानी वाला हैक अपना सकती हैं। नीचे जानिए पूरा तरीका-

  • चीटियों को चीनी से निकालने के लिए एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें। हालांकि पानी को इतना गर्म न करें कि चीनी पिघल जाए।
  • इसके बाद चीनी को एक थाली में निकालकर गर्म पानी के बीच में लोटा या कटोरी रखकर उसके ऊपर रखें।
  • कुछ देर बाद आप देखेंगी कि चीटियों बाहर निकल गई हैं।
  • 10 मिनट छोड़ने के बाद चीनी को वापस से कंटेनर में रखें।

इसे भी पढ़ें- आटे में लाल चीटियों ने बना लिया है घर? बस रखें यह 1 चीज और मिनटों में हो जाएंगी गायब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
चीनी को नमी से बचाने के लिए कारगर तरीका क्या है?
चीनी के डिब्बे में नमी जाने से रोकने के लिए उसमें चावल के कुछ दानें डालकर रखें।
चीनी के डिब्बे में दालचीनी डालने से क्या होता है?
चीनी के डिब्बे में दालचीनी डालने से चींटी की समस्या दूर रहती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।