How To Keep Ants Out Of Flour: घर का सबसे व्यवस्थित और साफ-सुथरी जगह रसोई होती है। लेकिन कई बार चाहें कितनी भी साफ-सफाई क्यों न कर दी जाए, कॉकरोच, चीटियां और चूहे राशन के डिब्बों के पीछे छिपे बैठे ही रहते हैं। अब इससे छुटकारा पाने के लिए अमूमन महिलाएं केमिकल स्प्रे खरीदकर लाती हैं ताकि इन्हें आसानी से भगाया जा सके। लेकिन कई बार एक छोटी सी लापरवही बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है। वह परेशानी कोई और नहीं बल्कि आटे में इन चीटियों का आतंक है। कई बार जब अचानक डिब्बा खोलते हैं, तो देखते हैं, कि सफेद आटे में लाल चीटियां घूम रही होती है। चीटियों को निकालने के लिए अधिकतर लोग आटे को चलाने का काम करता है। लेकिन महीन होने के कारण आटे के साथ दोबारा से चीटियां आटे में आ जाती है। अब ऐसे में आटा फेंकने के अलावा कोई और ऑप्शन समझ नहीं आता है। अगर आपके साथ भी ऐसी सिचुएशन है, तो इस लेख में आज हम आपको 1 पत्ती वाला तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे डिब्बे में रखने के बाद चीटियां कहां गायब हो गई पता भी नहीं चलेगा। जानिए क्या है वह हैक-
आटे में लाल चीटियों के घुसने के बाद इन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपके रसोईघर में तेज पत्ता है, तो आप इस समस्या से जल्दी ही छुटकारा पा सकती हैं। बता दें कि तेज पत्ता में मौजूद यूजेनॉल नामक गंध इन्हें दूर रखने में मदद करती है।
आटे के डिब्बे में चीटियों को घुसने और बचाने से रोकने के लिए दो से तीन तेज पत्ता की पत्ती को डाल दें।
इस पत्ते को 10-15 दिनों के अंतराल पर बदलते रहे हैं ताकि इसका असर बना रहे।
इसे भी पढ़ें- Tips to Make Soft Roti: आटा गूंथते वक्त डालें यह 1 चीज, रोटी बनेगी सॉफ्ट और मीठी
इसे भी पढ़ें- गेहूं आटा से जुड़े इन ट्रिक्स से घर और बालकनी से कोसो दूर भगा सकती हैं मच्छर-मक्खी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।