herzindagi
bay leaves astro signifiance

तेज पत्ते को घर के लिए क्यों माना जाता है शुभ, जानें इसका महत्व

Significance Of Bay Leaves: आपके घर में मिलने वाली कई ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में किया जाता है और इससे घर की समृद्धि बनी रहती है। 
Editorial
Updated:- 2023-11-06, 19:58 IST

आपके घर के किचन में कई ऐसे मसाले पाए जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप घर की कई चीजों के लिए करती हैं। ऐसे ही किचन के कुछ मसालों का इस्तेमाल हम घर के कई कामों के लिए करते हैं जैसे घर के शुद्धिकरण से लेकर नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने तक किचन के मसाले इस्तेमाल में लाए जाते हैं।

ऐसे ही मसालों में से एक है तेज पत्ता। मान्यता यह है कि यदि आप घर में तेज पत्ते के कुछ विशेष उपाय आजमाते हैं तो घर में हमेशा समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक लाभ होता है। तेजपत्ता को कुछ लौंग के साथ जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है।

यही नहीं ज्योतिष में भी तेज पत्ते को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे घर के कुछ स्थानों पर रखने से हमेशा समृद्धि बनी रहती है। यही नहीं अगर आप तेज पत्ते को सोते समय तकिये के नीचे रखती हैं तो आपको बुरे सपनों से मुक्ति मिलती है।  आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें तेज पत्ते के महत्त्व और ज्योतिष में इसके उपयोग के तरीकों के बारे में। 

धन लाभ के लिए पर्स में रखें तेज पत्ता 

bay leaves in wallet benefits

अगर आपके पर्स में पैसा रुकता नहीं है और आपको धन की हानि होती रहती है तो आप एक तेज पत्ता अपने वॉलेट में रखें और इसे पर्स के उस हिस्से में रखें जिसमें किसी की आसानी से नजर नहीं पड़ती है। इस उपाय से आपके पर्स में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और पैसा बेकार के कामों में खर्च नहीं होता है। 

आप तेज पत्ते से जुड़ा एक ज्योतिष उपाय भी आजमा सकते हैं। एक ताज पत्ते को पहले माता लक्ष्मी के चरणों में रखें और फिर उसे उठाकर घर की तिजोरी में रख दें। इस उपाय से भी तिजोरी की तरफ धन आकर्षित होता है और आपके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है। 

इसे जरूर पढ़ें: विदेश में धन लाभ के लिए तेज पत्ते का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

अच्छे सपनों के लिए तकिये के नीचे रखें तेज पत्ता 

अगर आपको अच्छी नींद नहीं आती है और बुरे सपनों से परेशान हैं तो सोते समय आपको एक तेज पत्ता तकिए के नीचे रखना चाहिए। इससे आपको अच्छी नींद आएगी और बुरे सपनों से राहत भी मिलेगी। ज्योतिष में यह एक बहुत अच्छा उपाय माना जाता है। यह आपके तनाव को दूर करने में भी मदद करता है और एकाग्रता को बढ़ाता है। 

घर की सुरक्षा के लिए करें तेज पत्ते का इस्तेमाल 

bay leaves astrology significance

यदि आप घर की सुरक्षा बनाए रखना चाहते हैं और घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं तो नियमित रूप से एक तेज पत्ता जला सकते हैं।  इस पत्ते का उपयोग सदियों से सुरक्षात्मक और वातावरण को सकारात्मक बनाने के लिए किया जाता है।

इसके साथ ही यदि आप किसी नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो तेज पत्ते में अपनी वो इच्छा लिख दें और फिर उसे जला दें। ऐसा करने से आपको नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल सकता है और खुशहाली बनी रह सकती है। जैसे जी ही आप तेज पत्तों को जलाती हैं इसके धुंए के साथ घर का तनाव भी दूर होता है। 

इसे जरूर पढ़ें: किचन का ये एक मसाला चमका सकता है आपकी किस्मत, मिलेगा भरपूर पैसा

पूर्णिमा और अमावस्या के अनुष्ठानों के दौरान तेज पत्ते का प्रयोग करें

चाहे आप पहले से ही चंद्र चक्र के आसपास किसी अनुष्ठान का अभ्यास कर रहे हों या नहीं, तेज पत्ता आपकी दिनचर्या में एक बढ़िया अतिरिक्त है। हमने ऊपर नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और प्रचुर मात्रा में कॉल करने के लिए तेज पत्ते के उपयोग के बारे में बात की है - चंद्र चक्र के सही समय पर पूरा होने पर ये अभ्यास सर्वोत्तम परिणाम आकर्षित करते हैं।

पूर्णिमा और अमावस्या के दिन करें ये उपाय 

अमावस्या के दिन अपने बटुए में एक तेज पत्ता रखें, या उस पर अपनी इच्छाएं लिखकर एक तेज पत्ता जलाएं। वहीं पूर्णिमा के दिन आप घर की  नकारात्मकता को दूर करने के लिए तेज पत्ते का उपयोग करें।

अपने स्थान को साफ करने के लिए तेज पत्ते जलाएं, या चिंता को शांत करने के लिए तेज पत्ते की चाय पिएं। यदि आप चंद्रमा से जुड़े इन विशेष दिनों में तेजपत्ते के साथ नमक रखती हैं तो ये किसी भी तरह की रूरी ऊर्जा को सोख्ता है और अच्छी ऊर्जा को बढ़ाता है। आप अपने घर के हर कमरे में तेज़ पत्ते के साथ समुद्री नमक के कटोरे को रख सकती हैं। 

तेज पत्ते के पानी से करें स्नान 

bay leaves remedies

अगर आप तेज पत्ते के पानी से स्नान करती हैं तो इसके आपको कई दोषों से मुक्ति मिलती है। इसके लिए आप नहाने के पानी में एक कप समुद्री नमक या  मिलाएं और कुछ तेज पत्ते डालें। नमक और पत्तियां ऊर्जावान रूप से सफाई और रिचार्जिंग स्नान बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं और आपको एक आध्यात्मिक अनुभव मिलता है। 

प्यार को आकर्षित करने के लिए सूखे तेज पत्ते जलाएं

अगर आप शादी के लिए साथी की तलाश में हैं, तो घर में तेज पत्ते जलाने से ब्रह्मांड को उस ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करने का संदेश मिल सकता है। इससे आपके घर में प्यार बढ़ता है और नए रिश्ते बनाने में भी मदद मिलती है। 

 

यदि आप ज्योतिष के अनुसार यहां बताए उपायों को आजमाती हैं तो आपके घर में समृद्धि बनी रहती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।