image

क्या आप भी किचन में नमक और हल्दी को रखती हैं एक साथ? आज ही बदल दें ये आदत

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि आपकी कुछ गलतियां जीवन में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकती हैं। ऐसे ही अगर आप भी घर के किचन में नमक और हल्दी दोनों मसालों को साथ में रखती हैं, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है। आइए जानें ऐसा क्यों कहा जाता है और इसके क्या कारण हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 18:59 IST

सुख, समृद्धि और शांति के लिए घर में नमक और हल्दी को किचन में रखना शुभ माना जाता है। किचन के सबसे जरूरी मसाले के रूप में भी इन सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है और हल्दी का इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि जिस घर में आप किचन के साथ अन्य स्थानों में भी नमक को पोटली में बांधकर रखती हैं वहां बरकत बनी रहती है और यही नहीं हल्दी को गांठ भी घर के कुछ स्थानों में रखनी शुभ मानी जाती है। हल्दी में साक्षात गणपति का वास होता है और यदि आप इसे सही स्थान पर रखती हैं, तो गणपति की कृपा बनी रहती है। वास्तु की मानें तो इन दोनों ही सामग्रियों का अपना अलग महत्व होता है। हालांकि ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि किचन में भी आपको नमक और हल्दी को एक साथ नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे मति भ्रम की स्थिति आती है और इसके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं। यही नहीं अगर आप किचन की मसालेदानी में भी नमक और हल्दी को एक साथ रखती हैं तो इससे दुर्भाग्य आ सकता है। आइए एस्ट्रोलॉजर अमिता रावल से जानें कि घर के किचन में नमक और हल्दी को एक साथ रखना ठीक क्यों नहीं माना जाता है और आप नमक के कौन से उपाय आजमा सकती हैं जिससे घर में समृद्धि बनी रहे।

नमक का संबंध किन ग्रहों से होता है

ज्योतिष में नमक का सीधा संबंध शुक्र और चंद्रमा ग्रह से होता है। इसलिए ऐसा भी माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है, उन्हें नमकीन भोजन अधिक पसंद होता है। नमक का प्रयोग ग्रहों को प्रभावित करता है, इसलिए इसका उपयोग सोच-समझकर ही करने की सलाह दी जाती है।

salt astro remedy

नमक को हमेशा कांच के बर्तन में रखना शुभ माना जाता है। इसे कभी भी जमीन पर नहीं गिराना चाहिए। यही नहीं नमक को लेकर कई नियम भी बनाए गए हैं जिनका पालन जरूरी माना जाता है। इनमें से एक नियम है नमक और हल्दी को किचन में एक साथ न रखना। ऐसा कहा जाता है कि किचन में हल्दी और नमक को एक साथ रखने से घर में कलह-क्लेश की स्थिति बनने लगती है।

यह भी पढ़ें- नजर उतारने के लिए कौन सा नमक है ज्यादा लाभकारी, सादा काला या सेंधा?

घर में समृद्धि और शांति के लिए नमक के उपाय

नमक को हमेशा किचन में अलग जार में 2-4 लौंग डालकर रखना चाहिए। इस तरह से नमक रखने से घर में समृद्धि बनी रहती है। इसी तरह घर में पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिलाने से किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और कलह-क्लेश दूर होता है।

यदि आपका मन बिना वजह अशांत रहता है और जीवन में तनाव या बेवजह चिंता रहती है, तो नहाने के पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर स्नान करना  लाभकारी माना जाता है। इससे व्यक्ति का मन शांत होता है और मानसिक संतुलन बना रहता है।

turmedic remedy to remove negative energy

घर में समृद्धि के लिए हल्दी के उपाय

यदि आप किचन में हल्दी और नमक को अलग-अलग रखती हैं और इसके कुछ आसान उपाय आजमाती हैं तो जीवन में खुशहाली बनी रहती है। अगर आप हल्दी की एक गांठ को लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी या पैसों वाले स्थान पर रखें इससे आपके जीवन में आर्थिक रूप से समृद्धि बनी रहेगी और हल्दी धन को आकर्षित करने में मदद करेगी।

घर के मंदिर में रखें हल्दी

आपको किचन के साथ घर के मंदिर में भी हल्दी जरूर रखनी चाहिए। चूंकि हल्दी की गांठ गणपति से संबंधित होती है, इसलिए यदि आप इसे घर के मंदिर में रखती हैं तो जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। ध्यान रखें कि आप इस हल्दी का इस्तेमाल किचन में न करें और सिर्फ पूजा-पाठ में ही इस हल्दी का प्रयोग करें।

यदि आप घर के किचन में हल्दी और नमक को अलग-अलग स्थानों पर रखेंगी तो इससे समृद्धि को आकर्षित करने में मदद मिल सकती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Shutterstock.com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;