विदेश में धन लाभ के लिए तेज पत्ते का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

Dhan Ke Upay: किचन के मसालों में कई ऐसे भी हैं जिनका इस्तेमाल ज्योतिष में किया जाता है और जिनसे घर की समृद्धि बनी रह सकती है। आइए जानें कैसे इन मसालों से घर में खुशहाली के योग बन सकते हैं। 

bay leaves for money and prosperity by expert

Astrology Tips: भारतीय व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए तेज पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है और आपके जीवन में समृद्धि लाने में भी मदद करते हैं।

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि तेज पत्ते का इस्तेमाल कई तरह से घर की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए किया जाता है। हमेशा से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने और बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए किचन के इस मसाले का इस्तेमाल किया जाता रहा है।

इसके कुछ ऐसे उपाय भी हैं जो आपके घर की धन हानि को रोकने के साथ धन के नए मार्ग बनाने में मदद करते हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी धन लाभ पाने के लिए आप किचन के इस मसाले का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें तेज पत्ते के कुछ आसान ज्योतिष उपायों के बारे में।

घर की सुरक्षा के लिए करें तेज पत्ते का ये उपाय

bay leaves for dhan laabh

यदि आप बिना वजह थका हुआ या नकारात्मक महसूस करते हैं तो इसके कारण वास्तु या ग्रह दोष हो सकते हैं। कई बार आपके मानसिक तनाव की कोई ख़ास वजह नहीं होती है, लेकिन आप परेशान नजर आते हैं।

ऐसे में तेज पत्ते का एक विशेष उपाय कारगर हो सकता है। इसके लिए आप एक तेज पत्ते पर अपनी समस्याएं लिखे और इसे किसी की नजर में पड़े बिना की जला दें। इसकी राख को किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें। इसके साथ ही आपको समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और इच्छाएं पूरी होंगी।

इसे जरूर पढ़ें: किचन का ये एक मसाला चमका सकता है आपकी किस्मत, मिलेगा भरपूर पैसा

धन लाभ के लिए करें तेज पत्ते का उपाय

अगर आपके पर्स में ज्यादा देर के लिए धन नहीं रुकता है तो इसे आकर्षित करने के लिए पर्स में एक तेज पत्ता रखें हुए इसमें अपनी सभी इच्छाओं को लिखें। आप आंखें बंद करके अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति की इच्छा रखें और इसके साथ तेज पत्ता अपने पर्स में रखें।

इस आसान ज्योतिष उपाय से आपको कभी भी धन की हानि नहीं होती है और पर्स खली नहीं रहती है। इसके साथ ही आप एक तेज पत्ता घर की तिजोरी में भी रखें जिसमें आप धन से जुड़ी कोई बड़ी इच्छा लिखें। जैसे ही आपकी या इच्छा पूर्ण हो जाए आप इस पत्ते को तिजोरी से निकालकर किसी पवित्र पेड़ के पास रख दें।

पूर्णिमा और अमावस्या तिथि के दिन समृद्धि के लिए करें तेज पत्ते का उपाय

bay leaves astrology

अमावस्या हर महीने आती है और यदि आप इस दिन अपने पर्स में तेज पत्ता रखेंगे तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है। वहीं पूर्णिमा तिथि के दिन भी आप घर की सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए एक आसान उपाय आजमा सकती हैं।

इसके लिए आप पूर्णिमा के दिन हवन करें और साथ में तेज पत्ता भी जलाएं। इसका धुंआ पूरे घर में बिखरने दें। इससे धुंए के साथ ही सभी नकारात्मक शक्तियां भी दूर होने लगती हैं और सदैव घर की समृद्धि बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: फिटकरी के इन आसान उपायों से पाएं अपार धन लाभ

धन के लिए शुक्रवार के दिन करें तेज पत्ते का ये विशेष उपाय

यदि आपके घर में कर्ज चल रहा है या बेवजह धन की हानि होती है तो आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के चरणों में 5 तेज पत्ते रखकर घर को कर्ज मुक्त करने की कामना करें और इन पत्तों को घर के उस स्थान पर रख दें जहां आप धन रखते हैं। इस उपाय से आपके घर की पैसों से संबंधित समस्याएं हल हो सकती हैं और धन आगमन के मार्ग खुल सकते हैं।

वैवाहिक रिश्तों में प्यार बढ़ाने के लिए तेज पत्ते का उपाय

अगर आपके वैवाहिक रिश्तों में मन-मुटाव बना रहता है तो आप लौंग के साथ तेज पत्ते जलाएं और उसके धुंए को धार में चारों तरफ फैलने दें। इससे आपके और जीवनसाथी के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता आती है और मनमुटाव दूर हो सकते हैं।

अगर आप तेज पत्ते के इन आसान उपायों को आजमाएं हैं तो आपके घर में हमेशा समृद्धि बनी रहती है। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी आप इस उपाय को आजमा सकती हैं।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP