Kitchen Hacks: बरसात का मौसम अच्छा लगने के साथ कई बार मुश्किलें खड़ी कर देता है। इस मौसम में कीड़े-मकौड़ों का निकलना वैसे एक आम समस्या है। दरअसल, मानसून सीजन में वातावरण में काफी उमस बढ़ जाती है। जिसकी वजह से कीड़ों के बिलों में पानी भरने के साथ घुटन होने लगती है। इस वजह से वो बिल से बाहर निकलकर बाहर आने लगते हैं। ताकि कुछ ठंडक और आराम मिल सके, लेकिन जब यह कीड़े बाहर निकलते हैं तो हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। ऐसे में यह बिल से निकलकर घर के हर कोने और बगीचे आदि में मंडराने लगते हैं।
खासकर आपने देखा होगा बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा चींटियां आतंक मचाती हैं। दरअसल, चीटियां खाने-पीने की चीजों की तरफ सबसे ज्यादा आकर्षित होती हैं। ऐसे में किचन इनके लिए सबसे अच्छा ठिकाना होता है। ऐसे में रसोई में जरा सा भी कुछ फैलने पर यह तुरंत बिल से बाहर आकर वहां झुंड बना लेती हैं। इस मौसम में ज्यादातर लाल चींटियां ज्यादा नजर आती हैं, कभी-कभी ये बहुत जोर से काट भी लेती हैं। जिससे इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अब ऐसे में इन लाल चींटियों को जल्द से जल्द किचन से नो-दो ग्यारह करना जरूरी होता है। अगर आपके भी किचन में लाल चींटियों ने डेरा जमा लिया है और आप इन्हें भगाने का हर उपाय कर चुकी हैं, तो आज हम आपके लिए एक आसान घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप इन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। आइए इस लेख में जान लेते हैं लाल चींटी रसोई में भगाने का तरीका।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।