गार्डन से चींटियों को भगाने के लिए लगाएं ये पौधे

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गार्डन में आप किन पौधों को लगाकर चीटियों को अपने गार्डन से दूर रख सकते हैं। 

 
TIPS TO GET RID OF ANTS FROM GARDEN IN HINDI

गार्डन में कई बार सफाई करने के बाद भी चींटियों का प्रकोप कायम रहता है। चींटियां आपके गार्डन में लगे पौधे के फूल और पत्तियों के रस को चूसकर उसे नष्ट कर देती हैं और कई तरह के नुकसान भी पौधों को पहुंचाते हैं।

इन से बचाव करने के लिए आप कितने भी घरेलु उपाय को अपनाकर देख लीजिए लेकिन तभी आपके गार्डन से चींटियां कुछ दिनों बाद फिर नजर आने लगती हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसे पौधे बताएंगे जिससे आपके गार्डन में चींटियां गायब हो जाएंगी।

1)मिंट का पौधा लगाएं

MINT PLANT FOR REMOVING ANTS

अगर आप अपने गार्डन में मिंट यानी पुदीने का पौधा लगाती हैं तो उसकी खुशबू की वजह से चीटियां आपके गार्डन में लगे पौधों से दूर रहती हैं। पुदीने की कई सारी वैरायटी होती हैं जिन्हें आप अपने गार्डन में लगा सकती हैं। जैसे स्पीयरमिंट, पेपरमिंट और कॉर्न मिंट आदि।

आपको बता दें कि पुदीने की पत्तियां तैलीय सतह की होती हैं जिस वजह से इस पौधे से चीटियां दूर रहती हैं। चींटियों के अलावा मच्छरों को और कई सारे कीट को दूर करने के लिए भी पुदीने का पौधा बहुत असरदार होता है।

इसे भी पढ़ेंः घर या गार्डन में कैटरपिलर आने लगे हैं तो इस 1 उपाय से पाएं छुटकारा

2)गेंदे का पौधा रखेगा चींटियों को दूर

ज्यादातर लोग अपने घर पर गेंदे का पौधा लगाते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि यह पौधा चींटियों को भगाने में सक्षम होते हैं। गेंदे के पौधे में कई सारे ऐसे प्राकृतिक तत्व होते हैं जिससे चींटियां पौधों के पास नहीं आती हैं।

आपको बता दें कि अगर आप इस पौधे को अपने गार्डन में कई जगह लगाएंगी तो चींटियां आपके गार्डन से दूर रहेंगी और आपके पौधों को नुकसान भी नहीं होगा। इसके अलावा गेंदे के फूलों से आपका गार्डन सुगंधित और खिला-खिला रहेगा।

इसे भी पढ़ेंः पौधों में नहीं आ रहे हैं फूल तो अपनाएं बादाम के छिलके का ये देसी नुस्खा

3)लाल मिर्च का पौधा लगाने से नहीं आएंगी चीटियां

आपके खाने में मिर्च का मुख्य रूप से यूज होता है और आपको बता दें कि अगर आप अपने गार्डन में मिर्च के पौधे को लगाते हैं तो उससे भी चींटियां गार्डन में नहीं आती हैं। मिर्च का पौधा आप कम्पेनियन पौधे के रूप में अपने गार्डन में लगा सकते हैं।

आपको बता दें कि मिर्च का पौधा कीट रिपेलेंट प्लांट के रूप में जाना जाता है और इससे आने वाली तेज स्मेल से चीटियां और कई सारे कीट भी दूर रहते हैं। अगर आप मिर्च का पौधा अपने गार्डन में लगाती हैं तो वह आप अपने खाने में यूज करने के साथ-साथ गार्डन में लगे पौधों को सुरक्षित कर सकती हैं।

इन सभी पौधों से आप अपने गार्डन में लगे पौधों को चींटियों से दूर रख सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-flickr/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP