herzindagi
almonds peel fertilizer

पौधों में नहीं आ रहे हैं फूल तो अपनाएं बादाम के छिलके का ये देसी नुस्खा

अगर आपके पौधे पानी डालने के बाद भी सूख रहे हैं तो यकीनन यह फर्टिलाइजर आपकी मदद कर सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-17, 15:50 IST

आजकल लोग घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इंडोर से लेकर आउटडोर प्लांट लगाने लगे हैं क्योंकि पौधे घर को न सिर्फ स्वच्छ बनाने का काम करते हैं बल्कि फ्रेश भी बनाए रखते हैं। हालांकि, प्लांट लगाना आसान है लेकिन इसकी देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार पानी डालने के बाद भी पौधे सूख जाते हैं या फिर फूल न निकलने की समस्या पैदा हो जाती हैं। अगर आपके पौधे के साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो जरूरी है कि आप पौधों के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं जैसे- खाद, फर्टिलाइजर आदि।

अगर आपके पौधे में फूल न आने की समस्या पैदा हो गई है तो यकीनन आपके लिए लिक्विड फर्टिलाइजर मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, बाजार में कई तरह के फर्टिलाइजर उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप अपने पौधों को केमिकल के प्रभाव से बचाना चाहती हैं, तो आप घर पर बादाम के छिलकों की सहायता से नेचुरल फर्टिलाइजर बना सकती हैं। हालांकि, यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि आप बादाम से लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

बादाम के छिलके से फर्टिलाइजर बनाने का तरीका

Almonds fertilizer

घर पर बादाम की मदद से फर्टिलाइजर बनाने के लिए आपको बस बादाम के छिलके या फिर पानी की जरूरत होगी, जिसका इस्तेमाल आप नीचे बताए गए स्टेप्स से तैयार कर सकती हैं।

सामग्री

  • बादाम के छिलके- 2 कटोरी
  • चावल का पानी- 1 बाउल
  • स्प्रे बोतल- 1
  • सदा पानी- 1 बाउल

इसे ज़रूर पढ़ें-बरसात की खास खाद जो फलों से भर देगी आपके पौधे

बनाने की तरीका

  • बादाम के छिलके का फर्टिलाइजर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कप बादाम को पानी में भिगोकर रख दें।
  • फिर बादाम के छिलके उतार लें और छिलकों को पानी डालकर दो दिन के लिए रख दें। (इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान)
  • अब बादाम के छिलकों को पानी डालकर पीस लें। अब इस बाउल में अनाज जैसे- चावल, दाल, गेहूं का पानी डालें।
  • इसमें आप बादाम के छिलकों का पेस्ट डालें और उसमें अनाज का पानी मिलाकर रख दें।

पौधे में कैसे करें इस्तेमाल?

How to use fertiizer for indoor plant

  • आप फर्टिलाइजर का इस्तेमालआप अपने पौधे में नियमित तौर पर सुबह और शाम करें।
  • इसके लिए सबसे पहले आप पौधे की मिट्टी ऊपर से नीचे करें और फिर फर्टिलाइजर डाल दें।
  • इसे डालने के बाद आप मिट्टी को वापस पौधे के ऊपर डाल दें।
  • इसके बाद आप फर्टिलाइजर को स्प्रे बोतल में डालें और फूलों पर छिड़काव करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-इंडोर प्लांट्स के लिए इन खादों का करें इस्तेमाल, फूलों से भरा रहेगा पौधा

फर्टिलाइजर इस्तेमाल करने के फायदे

Best fertilizer for indoor plants

  • कहा जाता है कि बादाम से ज्यादा इसके छिलके में प्रोटीन होते हैं।
  • अगर आपके पौधों में फूल न आने की समस्यापैदा हो रही है, तो यकीनन यह फर्टिलाइजर फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • यह फर्टिलाइजर मिट्टी में नमी को बरकरार रखने का काम करता है और नमी आपके पौधे को सूखने नहीं देती।
  • इसका इस्तेमाल करने से आपके पौधे की सही ग्रोथ होगी और आपके पौधे हमेशा हरे-भरे रहेंगे।
  • दो से चार दिन रखने के बाद उसमें बदबू पैदा हो जाएगी, जिससे पौधे में कीड़े नहीं लगेंगे और न ही पत्ते पीले होंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।