Best Fertilizer for Marigold Plant: फूलों से भर जायेगा गेंदे का पौधा अगर डालेंगे उसमें यह एक चीज

अगर आप भी चाहते हैं कि गेंदे का पौधा में अधिक फूल खिलें तो फिर आपको भी इस खाद का ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए।

 

best fertilizer for marigold plant

Fertilizer For Marigold Plant: गेंदा फूल का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे लगभग हर कोई पसंद करता है। इस खूबसूरत फूल को लगभग हर कोई गार्डन में भी लगाना पसंद करता है।

लेकिन, ऐसा बहुत बार होता है कि लोग इस पौधे को गार्डन में लगा तो लेते हैं लेकिन उसमें फूल नहीं आते हैं। सही से देखभाल या सही खाद नहीं डालते हैं तो पौधा मार भी जाता है। कुछ पौधों के साथ ऐसा होता है कि कली भी नहीं निकलती है।

अगर आपके भी गेंद के पौधे में फूल नहीं आते हैं तो फिर आपको भी पौधे की देखभाल पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है।

इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करते हैं तो गेंद के पौधा में फूल ही फूल नज़र आयेंगे। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

homemade fertilizer for marigold plant

गेंदे के पौधों में अधिक फूल लाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन, उससे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे- सबसे पहले पौधे की मिट्टी को हल्का लूज़ कर लीजिए ताकि मिट्टी में खाद अच्छे से मिल सकें। इसके अलावा मिट्टी में मौजूद अतिरिक्त खरपतवार को हटा दें क्योंकि, ये पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं।

इसे भी पढ़ें:वजन बढ़ाने वाला यह पौधा आप भी घर पर ऐसे लगाएं

गेंद पौधे के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर क्या है?

fertilizer for marigold flower

अगर आप चाहते हैं कि गेंद के पौधे में सप्ताह भर के अंदर ढेर सारे फूल निकलें तो फिर आपको सरसों खली या मस्टर्ड केक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप इन्हें बाजार या नर्सरी से भी खरीद सकते हैं। (पतझड़ में इन खादों का करें इस्तेमाल) उपयोग करने का तरीका-

  • सबसे पहले सरसों खली या मस्टर्ड केक को 1-2 दिनों के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
  • 2 दिन बाद मस्टर्ड केक को अच्छे से मैश कर लें और इस मिश्रण को सप्ताह में दो से तीन बार पौधे में डालें।
  • इस टिप्स से पौधे की ग्रोथ के साथ-साथ फूलों की पैदावार भी बहुत तेजी से बढ़ता है।

देशी खाद से गेंद के पौधे में फूल लाएं

fertilizer for marigold plant

अगर आपके आसपास सरसों का खली या मस्टर्ड केक नहीं मिल रहा है तो आप देशी खाद के इस्तेमाल से भी गेंद के पौधे में ढेर सारे फूल ला सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

सामग्री

  • गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट
  • बनाना पील
  • बोनमील खाद

उपयोग करने का तरीका

what kind of fertilizer do marigolds like

  • सबसे पहले इन तीनों खाद में से बराबर-बराबर लेकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • खाद मिक्स करने के बाद पौधे में 1-2 कप खाद सप्ताह में एक बार डालें।
  • इस प्रक्रिया को एक महीने तक फॉलो करें।(शुगर को कंट्रोल करने वाला पौधा लगाएं)
  • इससे पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होगी और गेंदा के पौधे में फूल भी अधिक खिलेंगे।

इन टिप्स को भी करें फॉलो

सरसों खली या मस्टर्ड केक और गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट के अलावा ऐसी अन्य कई खाद है जिसके इस्तेमाल से गेंदा पौधे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे- कॉफी ग्राउंड्स और यूज की हुई चाय की पत्तियों के इस्तेमाल से बेस्ट फर्टिलाइजर बना सकते हैं। इससे पौधे में तेजी से फूल खिलते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@backyardboss,mygarden)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP