पतझड़ मौसम में इन खादों का करें इस्तेमाल, फल-फूलों से भरा रहेगा पौधा

पतझड़ के सीजन में फल और सब्जी के पौधे न हो ख़राब इसके लिए रखें इन बातों का ध्यान।

best fertilizer for autumn season

पतझड़ का मौसम एक ऐसा समय होता है जिसमें पौधों की ठीक से केयर नहीं की जाए तो पौधे कभी भी ख़राब हो सकते हैं। पतझड़ के मौसम में पौधे को भरपूर पानी के साथ-साथ सही खाद का मिलना भी बहुत ज़रूरी होता है। पौधों की ग्रोथ के लिए यह ज़रूरी है कि उन्हें न्यूट्रिएंट्स दिए जाएं।

ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि पतझड़ के मौसम में फल और सब्जियों के पौधों की ग्रोथ अच्छी हो तो फिर पौधों के लिए सही फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है।

पतझड़ के मौसम में क्यों होती है खाद की ज़रूरत?

Plant Fertilizer For Autumn Season

पतझड़ के मौसम के बाद सर्दियों का मौसम आता है लेकिन, पतझड़ में अगर नियमित और उचित मात्रा में खाद नहीं डालते हैं तो पेड़ सूखने और पत्ते गिरने लगते हैं। इसी वजह से इस मौसम में पौधों को अधिक न्यूट्रिएंट्स की जरूरत पड़ती है।

इस मौसम में खासकर फल और सब्जियों के पौधे बहुत जल्दी ख़राब हो जाते हैं। पत्तों के अलावा पौधों में आए फूल भी झड़ने लगते हैं और आगे फल नहीं बन पाता।

इसे भी पढ़ें:शुगर को कंट्रोल करने वाला यह पौधा आप भी घर में ऐसे लगाएं

पतझड़ के मौसम के लिए सबसे अच्छा फर्टिलाइजर कौन सा है?

Fertilizer For Autumn Season

फल और सब्जियों के पौधों में केमिकल खाद से अच्छा गोबर की खाद का मिक्सचर या फिर वर्मीकम्पोस्ट बेस्ट माना जाता है। जिस तरह अन्य सीजन में टमाटर का पौधा, मिर्ची का पौधा या फिर नींबू के पौधे में जैविक खाद का इस्तेमाल करना सही माना जाता है ठीक उसी तरह पतझड़ में वर्मीकम्पोस्ट खाद।

ऐसे करें खाद का इस्तेमाल

Know About Best Fertilizer For Autumn Season

अभी तक को आपको मालूम चल चुका होगा कि पतझड़ के मौसम में कौन सी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। अब इस्तेमाल के बारे में भी जन लेते हैं।

  • सबसे पहले पौधे के अलावा गमले में उगे खरपतवार को हटा दें। इससे भी पौधे को नुकसान पहुंचता है।(पौधे के झड़े हुए पत्तों से बनाएं नेचुरल खाद)
  • इसके बाद पौधे की मिट्टी के ऊपरी हिस्सों को लूज कर लीजिए यानी थोड़ा सा खोदना होगा। ध्यान रखें की मिट्टी खोदने वक्त जड़ को कोई नुकसान न हो।
  • इसके बाद बराबर मात्रा में गोबर की खाद और वर्मीकम्पोस्ट को मिट्टी पौधे की मिट्टी में अच्छे से मिल दें।
  • खाद मिक्स करने के बाद मिट्टी को बराबर कर लें और 1-2 मग पानी ज़रूर डालें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

Fertilizer For Autumn Season in hindi

  • पतझड़ के मौसम में फर्टिलाइजर को यूज करने के लिए आपको 15-20 दिनों का अंतर देना होगा।
  • पौधे में खाद डालने के अलावा समय-समय पर पानी डालना भी बहुत ज़रूरी है।
  • पौधों के पत्तों पर कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें क्योंकि, कई बाद कीड़े लगने की वजह से भी पत्ते झाड़ जाते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@maxresdefault,gardeningtips)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP