अदरक का पाउडर किचन का एक अहम हिस्सा है। इस पाउडर के इस्तेमाल से व्यंजन का स्वाद बेहतरीन भी हो सकता है और नहीं इस्तेमाल करने से बेकार भी हो सकता है। लेकिन, क्या आपने किचन के अलावा भी किसी अन्य कामों में अदरक के पाउडर का इस्तेमाल किया है। अगर नहीं, तो आपको बता दें कि इस पाउडर से आप आसानी से घर पर ही एक बेहतरीन प्राकृतिक कीटनाशक स्प्रे बना सकती हैं।
जी हां! इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं अदरक के पाउडर से तैयार कीटनाशक स्प्रे के बारे। आपको बता दें कि ये स्प्रे किसी भी तरह से नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा और इससे कीड़े-मकोड़ें आसानी से भाग भी जाएंगे, तो आइए जानते हैं-
आजकल बाज़ार में एक नहीं बल्कि कई कीटनाशक स्प्रे मिलते हैं जिससे गार्डन से कीड़े भागते तो नहीं है पर पौधे ज़रूर मर जाते हैं। ऐसे में अदरक के पाउडर से तैयार केमिकल फ्री स्प्रे एक सस्ता और अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके उपयोग से गार्डन से लेकर घर में से कीड़े आसानी से भाग जाएंगे। इससे पौधों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
इस प्राकृतिक कीटनाशक स्प्रे की मदद से बरसाती कीड़े-मकोड़ों को भी आप आसानी से भगा सकती हैं। बाथरूम, किचन या स्टोर में मौजूद छोटे-छोटे कीड़ों को भागने के लिए भी इस स्प्रे का इस्तेमाल बेस्ट साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:मिट्टी की सेहत में सुधार करने से लेकर फर्टिलाइजर की तरह काम कर सकता है दूध
इसे भी पढ़ें:Gardening Tips: तुलसी के पौधे को कीड़े लगने से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
यक़ीनन अब आप भी अदरक के पाउडर से ज़रूर कीटनाशक स्प्रे बनाना चाहेंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
ImageCredit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।