herzindagi
how to grow soybean plant in pot

Soybean Plant: वजन बढ़ाने वाला यह पौधा आप भी घर पर ऐसे लगाएं

इस लेख को पढ़ने के बाद वजन को बढ़ाने वाला यह पौधा आप भी आसानी से गार्डन में उगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
Editorial
Updated:- 2022-09-29, 16:02 IST

How To Grow Soybean Plant: आज के समय में जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है तो उस खाली समय में गार्डनिंग करना पसंद करते हैं। अपने गार्डन में कई लोग फल या फूल का पौधा लगाते रहते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो गार्डन में सेहत का ख्याल रखने वाला भी पौधा लगाते हैं।

वैसे तो गार्डन में कई तरह के पौधे होते हैं जो सेहत के लिए सही माने जाते हैं। जैसे-एलोवेरा का पौधा, नीम का पौधा, पुदीना का पौधा इत्यादि।

एक ऐसा भी पौधा है जिसके फल बारे में बोला जाता है कि यह वजन को बढ़ाने में काफी मदद करता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'सोयाबीन प्लांट' के बारे में। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे सोयाबीन प्लांट को उगा सकते हैं। आइए जानते हैं।

सोयाबीन का पौधा लगाने के लिए सामग्री

  • बीज
  • खाद
  • पानी
  • मिट्टी
  • गमला

इसे भी पढ़ें:सेहतमंद अंजीर का पौधा लगाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सोयाबीन का बीज कैसे होना चाहिए?

know how to grow soybean plant in pot

यह हम सभी जानते हैं कि किसी भी फल, फूल या फिर सेहतमंद पौधे को लगाने के लिए सही बीज खरीदना कितना ज़रूरी है। अगर बीज सही नहीं होता है कितना भी मेहनत कर लें पौधा कभी भी ठीक से नहीं उगेगा। इसलिए सोयाबीन का बीज आपको सही खरीदना चाहिए।(इंडोर प्लांट्स के लिए बेस्ट खाद)

सोयाबीन का बीज खरीदने के लिए आप बीज भंडार का रुख कर सकते हैं। बीज भंडार में अच्छे और सस्ते बीज आसानी से मिल जाते हैं। बीज/पौधा खरीदने के लिए आप नर्सरी भी जा सकते हैं।

सोयाबीन का पौधा लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

how to grow soybean plant in pot tips

  • अगर आप चाहते हैं कि सोयाबीन का पौधा ठीक से ग्रोथ करें और जल्दी से फल निकले तो फिर आपको कुछ विशेष बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-
  • जिस मिट्टी को आप बीज के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं उसे फोड़कर 1-2 दिन के लिए धूप में रख दें। इससे मिट्टी में मौजूद कीड़े भाग जाते हैं।
  • अगले दिन मिट्टी में 1-2 मग खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।(शुगर को कंट्रोल करने वाला पौधा)
  • अब खाद युक्त मिट्टी को गमले में डालकर बराबर कर लें और मिट्टी में लगभग 1-2 इंच गहरा बीज को दबाकर बराबर कर लें।
  • मिट्टी बराबर करने के बाद ऊपर से 1-2 मग पानी ज़रूर डालें।
  • नोट: अगर सोयाबीन का बीज पौधे के रूप में है तो पौधे को गमले के बीचो-बीच डालें डालकर एक हाथ से पकडे रहे हैं दूसरे हाथ से मिट्टी को डालकर अच्छे से बराबर कर लें। मिट्टी बराबर करने के बाद पानी भी ज़रूर डालें।
  • नोट: खाद के रूप में आप जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। इसके अलावा आप वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:भगवान कृष्ण का प्रिय फूल 'कृष्ण कमल' का पौधा घर पर कैसे उगाएं?

पौधा लगाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

how to grow soybean plant in pot at home

  • जिस तरह सोयाबीन का पौधा लगाने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत होती है ठीक पौधा लगाने के बाद भी आपको ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-
  • जब तक बीच 1-2 फीट बड़ा नहीं होता है तब तक उसे तेज धूप से बचा कर रखें।
  • सोयाबीन प्लांट को कीड़े न लगे इसके लिए नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें। इसके लिए आप नींबू का रस, बेकिंग सोडा आदि से स्प्रे बना सकते हैं।
  • जब पौधा 3-4 फीट का हो जाता है तो उसमें फल निकलने लगता है। जब फल निकलने लगे तब भी कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव ज़रूर करें।
  • लगभग 80-100 दिनों के बीच सोयाबीन की फसल पककर तैयार जो जाती है। तैयार फसल को आप सब्जी आदि कई चीजों में शामिल करके सेवन कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@soybeanresearchinfo,istockphoto)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।