मौसम कोई भी हो पर गार्डन और घर में कीड़े लगते रहते हैं। कुछ कीड़े इतने खतरनाक होते हैं कि उनका नाम सुनते ही डर लगने लगता है। कैटरपिलर भी एक ऐसा कीड़ा है जिसका नाम सुनते हैं हर कोई डर जाते हैं। जब यह कीड़ा शरीर पर चढ़ जाता है या इसका स्पर्श भी हो जाता है तो स्किन में खुजली होने लगती है। कई बार शरीर पर लाल-लाल निशान भी पड़ जाते हैं।
ऐसे में अगर आपके भी घर में या गार्डन में बार-बार कैटरपिलरकीड़े पहुंच जाते हैं तो इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी सेकैटरपिलरको दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल
खाना बनाने या घर की सफाई में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन आपको बता दें कि बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से कुछ ही देर में कैटरपिलर को चुटकी में भगा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
सामग्री
- बोरेक्स पाउडर-2 चम्मच
- नीम का तेल-1/2 चम्मच
- पानी-3 कप
मिश्रण बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले पानी में बोरेक्स पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसमें नीम के तेल को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और 10 मिनट सेट होने के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद स्प्रे बोतल में भर लें।(कॉकरोच भगाने के बेहतरीन उपाय)
- अब जिस स्थान पर सबसे अधिक कैटरपीलर लगते हैं उन स्थानों पर स्प्रे का छिड़काव कर दें।
- इसकी तेज महक और दुर्गन्ध के चलते कैटरपीलर कभी भी नहीं लगेंगे।
बोरेक्स और केरोसिन तेल का करें इस्तेमाल
केरोसिन का तेल एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आप सिर्फ कैटरपीलर को ही नहीं बल्कि घर और गार्डन में लगने वाले किसी भी कीड़े को आसानी से भगा सकते हैं। इसकी तेज दुर्गन्ध के चलते कोई भी कीड़े चंद मिनटों में भाग जाते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
सामग्री
- केरोसिन का तेल-1/2 कप
- बोरेक्स पाउडर-2 चम्मच
- पानी-1 लीटर
मिश्रण बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले पानी में केरोसिन के तेल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद इसमें बोरेक्स पाउडर को भी डालकर मिक्स कर लें और स्प्रे बोतल में भर लें।
- अब इस मिश्रण को उन स्थानों पर छिड़काव करें जहां सबसे अधिक कैटरपीलर लगते हैं।
- नोट: इस मिश्रण का छिड़काव घर के अंदर न करें, क्योंकि इसकी दुर्गन्ध बहुत तेज होती है।
इन बातों का भी ध्यान रखें
- पेड़-पौधे के आसपास सफाई का ध्यान रखें, क्योंकि सबसे अधिक गंदगी की वजह से भी कैटरपीलर लगते हैं।
- खिड़की के आसपास भी निश्रण का छिड़काव ज़रूर करें, क्योंकि घर में इसी स्थान से कैटरपीलर अंदर आते हैं।(गोजर भगाने के उपाय)
- बाथरूम नाली और किचन नाली पर भी इन दोनों मिश्रण का छिड़काव करें, क्योंकि इन स्थानों से भी कैटरपीलर घर के अंदर पहुंच जाते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों