herzindagi
how to get rid of caterpillars from garden with borax powder

घर या गार्डन में कैटरपिलर आने लगे हैं तो इस 1 उपाय से पाएं छुटकारा

इस लेख को पढ़ने के बाद घर या गार्डन में लगने वाले कैटरपिलर को इस 1 चीज से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-10-15, 11:27 IST

मौसम कोई भी हो पर गार्डन और घर में कीड़े लगते रहते हैं। कुछ कीड़े इतने खतरनाक होते हैं कि उनका नाम सुनते ही डर लगने लगता है। कैटरपिलर भी एक ऐसा कीड़ा है जिसका नाम सुनते हैं हर कोई डर जाते हैं। जब यह कीड़ा शरीर पर चढ़ जाता है या इसका स्पर्श भी हो जाता है तो स्किन में खुजली होने लगती है। कई बार शरीर पर लाल-लाल निशान भी पड़ जाते हैं।

ऐसे में अगर आपके भी घर में या गार्डन में बार-बार कैटरपिलरकीड़े पहुंच जाते हैं तो इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी सेकैटरपिलरको दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल

how to get rid of caterpillars from garden

खाना बनाने या घर की सफाई में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन आपको बता दें कि बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से कुछ ही देर में कैटरपिलर को चुटकी में भगा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

सामग्री

  • बोरेक्स पाउडर-2 चम्मच
  • नीम का तेल-1/2 चम्मच
  • पानी-3 कप

मिश्रण बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

how to get rid of caterpillars from garden in hindi

  • सबसे पहले पानी में बोरेक्स पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें नीम के तेल को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और 10 मिनट सेट होने के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद स्प्रे बोतल में भर लें।(कॉकरोच भगाने के बेहतरीन उपाय)
  • अब जिस स्थान पर सबसे अधिक कैटरपीलर लगते हैं उन स्थानों पर स्प्रे का छिड़काव कर दें।
  • इसकी तेज महक और दुर्गन्ध के चलते कैटरपीलर कभी भी नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:बाथरूम की दीवार या छत पर काई जम गई है तो इन 2 चीज से चुटकी में करें साफ

बोरेक्स और केरोसिन तेल का करें इस्तेमाल

how to get rid of caterpillars from garden with baking soda

केरोसिन का तेल एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आप सिर्फ कैटरपीलर को ही नहीं बल्कि घर और गार्डन में लगने वाले किसी भी कीड़े को आसानी से भगा सकते हैं। इसकी तेज दुर्गन्ध के चलते कोई भी कीड़े चंद मिनटों में भाग जाते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

सामग्री

  • केरोसिन का तेल-1/2 कप
  • बोरेक्स पाउडर-2 चम्मच
  • पानी-1 लीटर

मिश्रण बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

how to get rid of caterpillars from home

  • सबसे पहले पानी में केरोसिन के तेल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इसमें बोरेक्स पाउडर को भी डालकर मिक्स कर लें और स्प्रे बोतल में भर लें।
  • अब इस मिश्रण को उन स्थानों पर छिड़काव करें जहां सबसे अधिक कैटरपीलर लगते हैं।
  • नोट: इस मिश्रण का छिड़काव घर के अंदर न करें, क्योंकि इसकी दुर्गन्ध बहुत तेज होती है।

इसे भी पढ़ें:इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाना है तो बनाएं ये 3 होममेड नेचुरल स्प्रे

इन बातों का भी ध्यान रखें

  • पेड़-पौधे के आसपास सफाई का ध्यान रखें, क्योंकि सबसे अधिक गंदगी की वजह से भी कैटरपीलर लगते हैं।
  • खिड़की के आसपास भी निश्रण का छिड़काव ज़रूर करें, क्योंकि घर में इसी स्थान से कैटरपीलर अंदर आते हैं।(गोजर भगाने के उपाय)
  • बाथरूम नाली और किचन नाली पर भी इन दोनों मिश्रण का छिड़काव करें, क्योंकि इन स्थानों से भी कैटरपीलर घर के अंदर पहुंच जाते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।