भाभी-भाभी कर परेशान करते हैं पति के दोस्त तो अपनाएं ये टिप्स

अगर आपकी नई -नई शादी हुई है और पार्टनर के दोस्तों की कुछ आदतें आपको पसंद नहीं आती हैं तो उन्हें डील करने के आसान तरीके जरूर जान लें। 

 

how to deal with partners friend

विवाह के बाद एक नई नवेली दुल्हन के लिए आने वाली चुनौतियों में से एक न केवल जीवनसाथी के साथ रिश्ते को मजबूत करना है बल्कि उससे जुड़े हुए संबंधों का भी सम्मान करना है। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखना और उससे जुड़े रिश्तों को भी आगे बढ़ाते हुए चलना ही एक नव वधु की खासियत मानी जाती है।

लेकिन इन चुनौतियों के बीच एक बड़ी चुनौती होती है पार्टनर के ओवर फ्रेंडली दोस्तों को हैंडल करना। हो सकता है कि कभी आपके साथ भी ऐसी सिचुएशन आई हो जिसमें आपको ऐसे दोस्तों के सामने असहज महसूस हुआ हो और न चाहते हुए भी आपको चेहरे पर स्माइल बनाए रखनी पड़ी हो क्योंकि आप उस समय एक नई नवेली दुल्हन होंगी या फिर अगर आप उनमें से एक हैं जो बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और ये सिचुएशन आपके साथ भी हो सकती है।

आइए Mimansa Singh Tanwar, Clinical Psychologist, Head Fortis School Mental Health Program से जानें ऐसी परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए जब पति के दोस्त ओवर फ्रेंडली हो जाएं।

कैसे लगाएं दोस्तों की नीयत का पता

how to know about friends nature

दरअसल दोस्तों के बारे में ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल ही होता है कि आखिर कौन सा दोस्त आपको सिर्फ एक भाभी के रूप में देख रहा है और किसकी नीयत आपके लिए खराब हो सकती है।

इस बात का पता आपको दोस्तों के बेहेवियर ये लग सकता है। यदि कोई दोस्त भरी महफ़िल में आपके बार-बार पास आने की कोशिश करे और बिना वजह बातें करने के बहाने ढूढ़े तो वो आपको किसी गलत नीयत से देख रहा है। ऐसे दोस्तों से दूरी बना लेना ही बेहतर विकल्प है। भूलकर भी आप ऐसे दोस्तों की बातों को नजरअंदाज न करें।

इसे जरूर पढ़ें: सास-ससुर के सामने हो जाती हैं नर्वस तो ये टिप्स बनाएंगे आपकी जिंदगी आसान


असहजता की करें पहचान

पहचानें कि आपके पति या पत्नी के दोस्तों के साथ जुड़ाव के बारे में आपको क्या असहज महसूस हो रहा है। उनके साथ अपनी चिंताओं के प्रति ईमानदार रहें। अपने जीवनसाथी के सामाजिक दायरे और दोस्तों के साथ घुलना-मिलना कभी-कभी कई कारणों से आपके लिए चुनौतियां खड़ी कर सकता है।

न जाने कितनी बार आपको पार्टनर से रिश्ते मजबूत बनाए रखने के लिए उसके अनचाहे दोस्तों को भी हैंडल करना पड़ सकता है। आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हैं, लेकिन अनचाहे दोस्तों की वजह से ऐसा नहीं कर पाती हैं।

अपनी अपेक्षाओं में तर्कसंगत रहें

how to deal with friends of husband

अपनी अपेक्षाओं में तर्कसंगत रहें और इसे समस्या के समाधान के तरीके से देखें जहां आप एक स्वस्थ संतुलन बनाने और रिश्ते में सीमाएं निर्धारित करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करती हैं। जब आपका जीवनसाथी आपको दोस्तों के प्रति आश्वस्त करे तभी उसे समय दें।

अगले मोड़ पर शिकायत न करें जहां आपको लगता है कि पैटर्न दोहराया गया था और आपके पति ने जो वादा किया था उसका पालन नहीं किया। एक व्यक्तिगत स्तर पर, किसी भी असुरक्षित भावनाओं पर काम करें जो आपके विश्वास प्रणाली, व्यक्तिगत अनुभव, या कम आत्म-सम्मान में अंतर के कारण हो सकता है। रिश्ते की सेहत के लिए इस पर ध्यान देना जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें: पार्टनर से हो गया है झगड़ा तो कुछ ऐसे शुरू करें बात

पार्टनर की करें पहचान

आपके लिए इस बात को जान लेना भी जरूरी है कि कहीं आपका पार्टनर भी तो उनके दोस्तों की ही तरह तो नहीं है। ऐसा भी हो सकता है कि पार्टनर के लिए यह बात ज्यादा मायने नहीं रखती हो कि उसके दोस्तों का व्यवहार आपके साथ गलत है।

यदि ऐसा है तो आपको इस बात को जरूर समझ लेना चाहिए, क्योंकि यदि आपका पार्टनर ही आपकी इज्जत नहीं करता है तो उस रिश्ते को आगे बढ़ाने का कोई मतलब ही नहीं है। यदि आपका जीवनसाथी आपके जीवन में सकारात्मक भूमिका निभाता है तो ये एक जोड़े के रूप में आपकी मदद कर सकता है।

how to deal with friends of husband by Mimansa

पार्टनर के अच्छे दोस्तों के साथ रखें बॉन्डिंग

जब आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने बंधन को मजबूत करने का प्रयास करती हैं, तो समय के साथ कुछ करीबी दोस्तों के साथ बॉन्डिंग बनाने की दिशा में भी प्रयास करें क्योंकि अच्छे दोस्त हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं, जो एक स्वस्थ विवाह के लिए आवश्यक है।

यदि आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो पति के ओवर फ्रेंडली दोस्तों को भी आसानी से हैंडल कर सकती हैं और पार्टनर के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाए रख सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP