रिश्ते बनाना तो आसान है, लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल। अगर आप अपने साथी के साथ खूबसूरत रिश्ता बरकरार रखना चाहते हैं तो आइए जान लें उसके लिए कुछ खास टिप्स-
समय दें
समय देना रिश्तों को मजबूत बनाए रखने की अहम कड़ी होती है। रिश्ता भी पौधे के समान होता है, अगर ध्यान न दो तो सूख जाता है। रिश्ते को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधो के लिए पानी के सामान समय देना जरूरी है।
सम्मान करें
कोई भी रिश्ता हो अगर सम्मान नहीं है तो वहां प्रेम की कोई गुंजाइश हो ही नहीं सकती है। इसलिए अपने साथी के प्रेम संबंध को प्रगाढ़ बनाना चाहते हैं तो उनका सम्मान अवश्य करें।
छोटी-छोटी चीजों से बनेगी बात
अपने पार्टनर से जुड़ी छोटी-छोटी बातों का भी ख्याल रखना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कभी-कभी ये छोटी चीजें ही सुकून के पल दे जाती है, जैसे- उनके पसंद की डिश, वेकेशन आदि प्लान करना।
वीकेंड पर साथ होने का प्लान
अगर दोनों ही वर्किंग हैं तो एक-दूसरे के साथ बातचीत करने का समय भी कम मिल पाता है। ऐसे में वीकेंड पर साथ में टाइम स्पेंड करने का प्लान करें। घर का ही काम हो तो मिलकर करें। ऐसे में रिश्ते और मजबूत बनते हैं।
उपहार दें
जरूरी नहीं है कि ओकेजन पर ही गिफ्ट दिया जाए। गिफ्ट महंगी हो वो भी जरूरी नहीं, कभी-कभार यूं ही गिफ्ट ले आएं। इससे आप अपने साथी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
स्मार्ट बनें
आजकल कोई भी डिपेंडेंट साथी की चाह नहीं रखता है। ऐसे में अगर आप वर्किंग नहीं हैं तो भी छोटे-मोटे हिसाब खुद रखने की कोशिश करें। जो काम खुद कर सकते हैं, उनमें अपने साथी को न घसीटें।
न करना भी है जरूरी
रिश्तों को कायम रखने के लिए हमेशा साथ खड़ा होना जरूरी होता है, लेकिन जो चीज आपको तकलीफ दें, आपके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाए, उसे न करना सीखें।
आप भी इन टिप्स को अपनाएं और अपने साथी के संग खूबसूरत रिश्ता बनाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com