herzindagi
time management in relationships

प्यार और दोस्ती के बीच टाइम बन रहा है मुसीबत, तो इन टिप्स की मदद से करें मैनेज

पार्टनर और दोस्त के बीच टाइम मैनेज करना इतना आसान नहीं है, जितना कई बार लगता है। अगर आप भी प्यार और दोस्ती के बीच स्ट्रगल कर रहे हैं, तो यहां हम ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपको दोनों के बीच बैलेंस बनाने में मदद कर सकते हैं। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-08-20, 18:10 IST

प्यार और दोस्ती, दोनों के बिना ही जिंदगी अधूरी होती है। एक तरफ दोस्त हमें खुशियां और मुश्किल समय में सहारा देते हैं। दूसरी तरफ प्यार हमें इमोशनल स्पोर्ट और रिश्तों में विश्वास दिलाता है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि आपका प्यार यानी पार्टनर और दोस्त एक-दूसरे से टकराने लगते हैं और हमें यह समझ नहीं आता है कि दोनों के बीच कैसे टाइम मैनेजमेंट किया जाए। प्यार और दोस्ती के बीच बैलेंस बिगड़ने की सिचुएशन अक्सर तब आती है जब हम किसी नए रिश्ते में जाते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उस समय हम अपना सारा टाइम पार्टनर को देते हैं, ऐसे में दोस्त को लगता है कि उसकी अहमियत कम होने लगी है। वहीं, अगर दोस्त के साथ ज्यादा समय बिताते हैं, तो पार्टनर को लग सकता है कि उसकी आपकी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं है। ऐसे में दोनों ही रिश्तों के बीच आप फंस सकते हैं और जिंदगी में स्ट्रेस पैदा हो सकता है।

अगर आप भी प्यार और दोस्ती के बीच फंसा महसूस कर रहे हैं और दोनों रिश्तों के बीच बैलेंस बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी को ठेस पहुंचाए दोनों ही रिश्तों को मजबूत बना सकते हैं।

इन टिप्स की मदद से प्यार और दोस्ती के बीच बना सकते हैं बैलेंस

खुलकर बात करें 

how to manage between friends and love partner

रिश्ते में आने के बाद अगर पार्टनर और दोस्त के बीच में फंस गए हैं, तो दोनों से खुलकर बात करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। जी हां, ऐसे में दोनों से अलग-अलग या फिर साथ बैठकर बात करें और समझाएं कि वह दोनों ही आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं और दोनों के साथ समय बिताना चाहते हैं। अगर आपका पार्टनर समझदार और दोस्त सच्चा होगा, तो वह इसे जरूर समझ सकते हैं। (सच्चा दोस्त कैसे पहचानें?)

इसे भी पढ़ें: चाहे जितनी गहरी हो दोस्ती...कभी ना दें ये 5 सलाह, बेस्टफ्रेंड से भी टूट जाएगा रिश्ता

टाइम करें मैनेज

कई बार दोस्त और पार्टनर के बीच टाइम मैनेज नहीं करने से भी रिश्ते खराब होने लगते हैं। ऐसे में आप 1:1 का फॉर्मूला अपना सकते हैं। इस फॉर्मला में आप एक वीकेंड दोस्त के साथ समय बिताएं और एक वीकेंड पर पार्टनर के साथ घूमने जाएं। ऐसा करने से आप दोनों को बराबर समय दे पाएंगे और किसी तरह की उलझन का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

अपनी सीमाएं तय करें

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हमेशा पार्टनर और दोस्त के बीच तालमेल बैठा पाएं। इसलिए कुछ जरूरी सीमाएं तय करें और अपनी निजी जिंदगी को भी प्रायोरिटी दें। इससे आपके दोनों रिश्तों में स्पेस बना रहेगा और किसी को भी घुटन महसूस नहीं होगा।

ईमानदार रहें

आप जब दोस्त के साथ समय बिताएं, तो पार्टनर को बता दें। ऐसे ही जब पार्टनर के साथ बाहर जाएं, तो दोस्त को बता दें। ऐसा करने से आप दोनों के साथ ईमानदार रहेंगे और वह भी आपकी स्पेस को समझने की कोशिश कर सकते हैं।

ग्रुप एक्टिविटी 

tips in hindi to manage between friendship and partner

आप चाहें तो ग्रुप एक्टिविटी भी प्लान कर सकते हैं। जहां आप अपने दोस्त और पार्टनर को एक साथ इनवाइट कर सकते हैं। इससे दोस्तों और पार्टनर दोनों को आपका समय मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ेंं: मेरी गर्लफ्रेंड्स हैं लाइफ की सबसे बड़ी Blessing... जानें क्यों आपकी Girlfriends जरूरी है!

कंप्रोमाइज करें

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप दोनों रिश्तों के बीच हमेशा बैलेंस बनाकर रख पाएंगे और आपके मन के अनुसार ही चीजें होंगी। ऐसे में थोड़ा कंप्रोमाइज भी करें और हमेशा चीजों को अच्छा-अच्छा रखने की कोशिश न करें। इसी के साथ गिल्ट भी न रखें और खुद को समझाएं की बैलेंस करना आपकी जिम्मेदारी है, लेकिन अगर नहीं कर पा रहे हैं तो इसका दबाव खुद पर न पड़ने दें। (कैसे पता करें रिलेशनशिप लंबा चलेगा या नहीं?)

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।